Bihar News/Loksabha Election के चौथे चरण में सोमवार को बिहार (Bihar) के पांच संसदीय क्षेत्रों में मतदान (Voting) जारी है। इस बीच, मुंगेर में एक मतदानकर्मी की मौत हो गयी है।
बताया जाता है कि चक इब्राहिम गांव में मतदान केंद्र संख्या 210 पर शिक्षक (Teacher) ओंकार चौधरी बतौर मतदानकर्मी पहुंचे थे। इसी दौरान सोमवार को वह अचानक गिर गए। आनन-फानन में इन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक मुंगेर के टेटिया बंबर के जगतपुरा के रहने वाले बताये जाते हैं।इस घटना के बाद हालांकि मतदान केंद्र (Polling Booth) पर मतदान बाधित नहीं हुआ। जिला प्रशासन ने तत्काल वहां दूसरे मतदानकर्मी को भेज दिया।
परिजनों का कहना है कि शिक्षक चौधरी हृदय रोग से पीड़ित थे और छुट्टी के लिए आवेदन दिया था। छुट्टी मंजूर नहीं हुई तो वह मतदान कराने केंद्र पर पहुंचे थे जहां उनकी मौत हो गयी। प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से उनकी मौत बताई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि तीसरे चरण के मतदान के दौरान भी एक पीठासीन पदाधिकारी की मौत हो गयी थी।