चंद्रकांत/बक्सर: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंगलवार की शाम कैमूर से होते हुए बक्सर पहुंचे, जहां राजद कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. बक्सर में वह कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के लिए पहुंचे हैं और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. तेजस्वी यादव प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं, ताकि संगठन को मजबूत किया जा सके और चुनावी रणनीति पर कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श किया जा सके.
बुधवार को बक्सर के एक निजी मैरेज हॉल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में वह भाग लेंगे, जिसमें राज्य के प्रमुख राजनीतिक नेता भी उपस्थित होंगे. तेजस्वी यादव ने बक्सर में रात्रि विश्राम किया और अगले दिन दोपहर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस सम्मेलन में पंचायत से लेकर जिला स्तर तक के कार्यकर्ता शामिल होंगे और वे आगामी चुनाव में महागठबंधन सरकार बनाने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश प्राप्त करेंगे.
इस दौरान तेजस्वी यादव पार्टी के भीतर समन्वय और संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने पर जोर देंगे. कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य महागठबंधन सरकार द्वारा पिछले 17 महीनों में किए गए कार्यों को जनता तक पहुंचाने की रणनीति तैयार करना है. कार्यकर्ताओं को यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी कि वे जनता के बीच सरकार की उपलब्धियों को प्रमुखता से रखें और विपक्ष के आरोपों का प्रभावी तरीके से जवाब दें.
ये भी पढ़ें- प्रशांत किशोर के वैनिटी वैन को लेकर परिवहन विभाग ने किया बड़ा खुलासा, इस VIP गाड़ी का मालिक निकला BJP का पूर्व विधायक