कुंदन कुमार/पटना:बिहार में एक लाख 87 हजार सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक को आगामी 20 नवंबर को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है और इसको लेकर 31 जिलों में अधिकारियों को भी डेपुट कर दिया गया है.
बता दें कि राज्य में पहले से काम कर रहे नियोजित शिक्षक की मांग थी की उन्हें भी राज्यकर्मी का दर्जा मिले. इसको लेकर सरकार द्वारा नियोजित शिक्षक से सक्षमता परीक्षा लिया गया था और अब सरकार इन सबको नियुक्ति पत्र देने की तैयारी कर रही है.
इन शिक्षकों के पदस्थापन के लिए भी विभाग की ओर से ट्रांसफर आवेदन लिए जा रहे है और इन्हें एक जनवरी से लेकर 7 जनवरी तक नए विद्यालय में पदस्थापन करने की तैयारी है. सबसे बड़ी बात है की अब ऐसे शिक्षक जो की कक्षा एक से 5 तक पढ़ाएंगे, उनका मूल वेतन 25000 होगा,
वहीं, कक्षा 6 से 8 तक पढ़ने वाले नियोजित शिक्षक का मूल वेतन 28000 होगा, जबकि कक्षा 9 से 10 के शिक्षकों का मूल वेतन 31000 होगा, जबकि कक्षा 11 और 12 में पढ़ने वाले नियोजित शिक्षक का मूल वेतन 32000 हो जाएगा. इसके अलावा इन्हें अन्य भत्ते भी मिलेंगे.
ये भी पढ़ें- Bihar News: नीतीश सरकार ने शिक्षकों को दी एक और खुशखबरी, हर महीने की 10 तारीख तक जरूर करें ले ये काम