Bihar News: मुजफ्फरपुर में बुधवार को एक युवक का शव बांध के किनारे मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों के जरिए शव को देखे जाने की सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. मृतक की पहचान अब तक नहीं की जा सकी है. वहीं, मृतक की उम्र तकरीबन 25 से 28 वर्ष बताई जा रही है.
घटना मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के बेदौल ओपी क्षेत्र के महेश्वारा रिंग बांध रोड के पास की है. अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर शव को यहां लाकर डंप किया जाने से इलाके में सनसनी फैल गई है. जानकारी के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है. औराई थाना के एसएचओ अभिजीत आलेंकर ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है. जांच के लिए डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया है.
वहीं, इस हत्या को लेकर कई तरह की बता बताई जा रही है. पुलिस भी जांच में जुटी हुई है. मृतक के दाहिने हाथ पर मां का एक टैटू भी बना हुआ है. पूरे मामले में ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि एक युवक का शव बरामद किया गया है. प्रथम दृश्य में मामला हत्या का लग रहा है और इसको कहीं से लाकर फेंक दिया गया है. इसकी पहचान अब तक नहीं की जा सकी है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: मोतिहारी नगर निगम में नहीं है सफाई की कोई व्यवस्था, लोगों ने जताई नाराजगी