Bihar News: पूर्णिया जिले में रविवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में 3 बाइक सवारों की मृत्यु हो गई. घटना टीकापट्टी क्षेत्र स्थित टीकापट्टी-बघवा पथ पर लंका टोला के समीप हुई, यहां एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई. बाइक पर 3 युवक सवार थे. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों बाइक सवारों की मौत हो गई.
बाइक के भी परखच्चे उड़ गए. तीनों युवक टीकापट्टी गांव के ही रहने वाले थे. इनकी पहचान नीरज मंडल के 20 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार, रामानंद यादव के 19 वर्षीय पुत्र जिम्मी आनंद एवं मनोज चौधरी के 19 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई.
पंचाायत के मुखिया प्रतिनिधि कालेश्वर मंडल सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि तीनों युवक किसी कार्य से बाइक से बघवा गए थे. लौटने के दौरान बाइक की तेज रफ्तार के कारण दुर्घटना हुई. घटनास्थल पर ही एक युवक ने दम तोड़ दिया था, जबकि 2 की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई.
ये भी पढ़ें- Bihar News: सहरसा में ट्रैक्टर चालक ने एक युवक को कुचला, इलाज के दौरान हुई मौत