Bihar News: बिहार के कई जिलों में अचानक तापमान गिरने से मुश्किलें बढ़ गई हैं. खासकर न्यूनतम तापमान तेजी से गिर रहा है, ऐसी स्थिति में मौसम विभाग की तरफ से लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है. वहीं, इस मौसम में बच्चों का खासा ध्यान रखने के लिए कहा गया है. तापमान के अप-डाउन होने से बच्चे तेजी से बीमार हो रहे हैं.
नवादा में ठंड का दौर शुरू हो चुका है. मौसम तेजी से बदल रहा है. हालांकि जिले के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भारी अंतर दिखा है. जिले का अधिकतम तापमान करीब 27 डिग्री सेल्सियस पहुंच रहा है, तो न्यूनतम तापमान महज 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है.
ऐसे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 15-16 डिग्री के अंतर होने से नागरिकों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है. लोग ठंड से पीड़ित हो रहे है. दिन में गर्मी का एहसास होता है, तो शाम ढलते ही ठंड बढ़ने लगती है. सुबह में कुहासा भी पड़ने लगा है. लोग ठंड के प्रभाव में आकर बीमार पड़ रहे हैं. चिकित्सकों ने बूढ़े-बुजुर्गों और युवाओं को ठंड से बचाव की सलाह दी है. मार्निंग वाक के दौरान एहतियात बरतने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: जल्दी करें! इस तारीख तक फ्री में बनेगा आयुष्मान कार्ड