Bihar Weather: पछुआ हवा के प्रभाव से प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की वैज्ञानिक ने बताया कि अगले 48 घंटों के दौरान तापमान में और गिरावट आने की संभावना है. उन्होंने बताया कि हिमालय की तराई वाले जिलों में घना कोहरा छाये रहने की संभावना है.
वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान 7.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ समस्तीपुर जिले का पूसा राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा. राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग की ओर बताया गया है कि गुरुवार को बिहार के 15 जिलों में मध्यम से घना कुहासा छाया रहेगा, जबकि 12 जिलों में पवन ठिठुरन का येलो अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि दिन में थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन शाम से लेकर सुबह तक लोगों को कनकनी से परेशानी होने की प्रबल संभावना है.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इन दिनों पटना, गया, पूर्णिया और फारबिसगंज का न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है, लेकिन अब इसमें गिरावट होने की संभावना है. बताया गया है कि पिछले दिनों पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हुई. लंबे समय के बाद बर्फबारी और बारिश बिहार के भी विभिन्न जिलों में देखने को मिलेगा.
फिलहाल बिहार में सर्द उत्तर पश्चिमी हवा का बहाव जारी है. इस वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी है. इसके अलावा वायुमंडल के निचले स्तर पर नमी की मात्रा बढ़ी हुई है. इस वजह से हिमालय के तराई वाले जिलों में देर रात और सुबह के समय घना कुहासा छाए रहेंगे, अन्य जिलों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा रहने का पूर्वानुमान है. सुबह में जैसे ही हवा की गति रफ्तार पकड़ेगी, कोहरा का असर खत्म हो जाएगा. इसके बाद आसमान बिल्कुल साफ दिखाई देगा. इसका मतलब यह हुआ कि दिन में धूप खिली रहेगी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: समस्तीपुर आई बारात में खाने-पीने के दौरान हुआ विवाद, फिर…