बीजापुर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बीजापुर में 12वीं, डीसीए के योग्यताधारी रोजगार प्राप्त करने के इच्छुक आवेदकों को लोक सेवा केन्द्र, आधार केन्द्र में आधार कार्ड, पंजीयन, आय, जाति, निवास आदि कार्यो से संबंधित ऑनलाईन कार्य करने हेतु लोक सेवा ऑपरेटर एवं आधार ऑपरेटर के कुल 21 रिक्त पदों पर भर्ती की जायेगी। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी अपने समस्त बायोडेटा के साथ 21 जुलाई 2023 को प्रातः 11 बजे उपस्थित होकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिले के वेबसाईट www.bijapur. gov.in पर उपलब्ध है।
फोटोयुक्त मतदाता सूची (फोटोरोल) के लेजर प्रिंटर्स डिजिटल प्रिंट हेतु निविदा आमंत्रित
बीजापुर 18 जुलाई 2023- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023-24 हेतु बीजापुर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 89 की फोटोयुक्त मतदाता सूची के मुद्रण कार्य एवं बीएलओ वर्किंग कॉपी मुद्रण का कार्य विभिन्न शर्तो के अधीन इच्छुक फर्मो से बंद लिफाफे में निविदा 20 जुलाई 2023 को दोपहर 3 बजे बजे तक आमंत्रित की गई है। उसी दिन 20 जुलाई 2023 को सांय 4 बजे कलेक्टर जिला बीजापुर के द्वारा गठित समिति के द्वारा निविदाकारों के समक्ष खोली जावेगी। निविदा के संबध में विस्तृत जानकारी के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय बीजापुर में अथवा जिले के सभी जनपद पंचायत कार्यालय के सूचना पटल पर उपलब्ध है।