Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Bikaji Foods ने खरीदी The Hazelnut Factory की 53 प्रतिशत हिस्सेदारी, 131 करोड़ रुपये में हुई डील

लखनऊ. मशहूर कैफे चेन और बेकरी THF को बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल (Bikaji Foods International) ने खरीद लिया है. बीकाजी ग्रुप ने 131 करोड़ में THF का मेजोरिटी शेयर 53 प्रतिशत खरीद कर कंपनी एक्वायर कर लिया है. लखनऊ केंद्रित THF यानी द हेजलनेट फैक्ट्री कैफे चेन और बेकरी लखीमपुरी में पलिया से बीजेपी विधायक रोमी साहनी चलाते हैं.

बता दें कि हेजलनट फैक्टरी एक स्थापित कैफे सह आर्टिसनल स्वीट्स ब्रांड है. इसकी लखनऊ में 6 और कानपुर, दिल्ली में 1-1 स्टोर में खुदरा उपस्थिति है. यह ब्रांड स्पेशलिटी कॉफी, आर्टिसनल स्वीट्स, बेकरी और पेस्ट्री के साथ-साथ कैफे मेन्यू की एक श्रृंखला भी प्रदान करता है.

इसे भी पढ़ें : UP WEATHER NEWS : प्रदेश में अब महसूस हो रही ठिठुरन, जानिए कैसा रहने वाला है मौसम

बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल भारत की तीसरी सबसे बड़ी एथनिक स्नैक्स कंपनी है, जो पारंपरिक भारतीय स्नैक्स और मिठाइयों की अपनी रेंज के लिए जानी जाती है. शिव रतन अग्रवाल द्वारा 1993 में स्थापित यह कंपनी 25 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों में मौजूदगी के साथ एक घरेलू नाम बन गई है. इसके अलावा बीकाजी उत्तरी अमेरिका, यूरोप, मध्य पूर्व, अफ्रीका और एशिया प्रशांत सहित 25 देशों को अपना प्रोडक्ट्स निर्यात भी करती है.

https://lalluram.com/up-news-bikaji-buys-53-percent-stake-in-the-hazelnut-factory-in-131-crore/