Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Bilaspur हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने रखा मानव श्रंखला आंदोलन का प्रस्ताव

बिलासपुर – आगामी १ मार्च से बिलासपुर से चलने वाली प्रयागराज, जबलपुर और दिल्ली की उड़ानों की बुकिंग बंद हो जाने का जनविरोध अब तेज हो रहा है, हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने मानव श्रंखला आंदोलन का प्रस्ताव कड़ी में रखा है और विभिन्न संघठनो से समर्थन मिलना शुरू हो गया है.

यह मानव् श्रंखला आगामी १० फरवरी शनिवार को दोपहर १२ बजे देवकी नंदन चौक से राम सेतु के सरकड़ा छोर तक बनाई जायेगी

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि बिलासपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट चालु हुए तीन साल २९ फ़रवरी को पूरा होने वाले है और बिलासपुर से जबलपुर और प्रयागराज के लिए इन मार्गो पर उड़ान योजना के तहत फ्लाइट चल रही है जिसकी तीन साल समय सीमा पूरा होने पर अलायन्स एयर को वी जी ऍफ़ सब्सिडी मिलना बंद हो जायेगी और इस रूट पर उड़ान चलाई जाए या नहीं इस पर नया फैसला लिया जाएगा.

समिति ने कहा कि आगे फ्लाइट चलेगी या नहीं इस पर अलाइंस एयर को स्तिथि साफ़ करनी चाहिए.

गौरतलब है कि जगदलपुर रायपुर उड़ान भी तीन साल पूरा होने पर सप्ताह में ४ दिन इस फ्लाइट को बंद कर दिया गया है जगदलपुर रायपुर उड़ान भी अलायन्स एयर की थी। समिति ने केंद्र सरकार जो कि अलायन्स एयर कंपनी की मालिक भी है से स्तिथि साफ़ करने की मांग की है।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय और राज्य सरकार को आगे आ कर “बिलासपुर हवाई सेवा ” आंदोलन को ताकत देने की मांग की इसके लिए ना केवल नयी फ्लाइट चलाई जानी चाहिए बल्कि कोई भी चलने वाली फ्लाइट का बंद ना होना जरूरी है

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति द्वारा आयोजित का महा धरना आज भी जारी रहा और महापौर रामशरण यादव के अलावा आगमन के क्रम से सर्व श्री बद्री यादव, अनिल गुलहरे, मनोज श्रीवास, रवि बनर्जी दीपक कश्यप, केशव गोरख, अशोक भंडारी, मनोज तिवारी अनिल दुआ संजय पिल्लई, गोपाल दुबे, राघवेब्द्र सिंह, आशुतोष शर्मा, संतोष पीपलवा, अमर बजाज, रणजीत सिंह, दिनेश निर्मलकर,अभय नारायण राय , खुशाल दस खुशलानी , गोपाल दुबे समीर अहमद, चित्रकांत श्रीवास विजय वर्मा , संतोष पीपलवा, कमल सिंह ठाकुर , रणजीत सिंह खनूजा, संजय साहू, शाबाज़ अली, अक़ील अली और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे.

https://www.cgwall.com/bilaspur-air-facility-public-struggle-committee-proposed-human-chain-movement/