Bilaspur Airport।बिलासपुर।हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने बिलासपुर की जनता के साथ हवाई सुविधा के नाम पर किये जा रहे खिलवाड़ की आलोचना करते हुए कहा कि आम जनता शुरू से महानगरों तक सधी फ्लाइट मांग रही है परन्तु वो सुविधा देने के बजाय लगातार ऐसे विकल्प दिए जा रहे है।जिससे यात्रियो का भरोसा बिलासपुर एयरपोर्ट से ख़त्म हो जाए।
समिति ने उक्त प्रतिक्रिया अलायन्स एयर द्वारा जारी नए शेडूल पर व्यक्त की है।समिति के अनुसार जो शेडूल जारी हुआ है उसमे बिलासपुर को फायदा होने के बजाय नुक्सान ही हुआ है.
समिति ने बताया कि पहले जबलपुर और प्रयागराज सप्ताह में चार दिन फ्लाइट थी जो अब केवल दो दिन ही उपलब्ध रहेगी वो पहले चल रही फ्लाइट से कम है.पहले जबलपुर और प्रयागराज फ्लाइट सप्ताह में ४ दिन थी जो अब घटा कर २ कर दी गई है.
इसी तरह अब दो दिन दिल्ली की उड़ान पहले जगदलपुर फिर जबलपुर होकर दिल्ली जायेगी और लगभग ६ घंटे का समय लेगी इतनी देर में तो हवाई यात्री सिंगापूर, दुबई पहुंच जाए. जहा तक जगदलपुर को बिलासपुर से जोड़ने की बात है वो भी पुराने प्रस्ताव के अनुसार नहीं है जिसके अनुसार बिलासपुर से जगदलपुर होते हुए हैदराबाद की उड़ान दी जानी थी।
कलेक्टर से सेना से जमीन वापसी का सीमांकन और भूमि हस्तांतरण जल्दी कराने की अपील हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने सेना से जमीन वापसी में हो रही देरी और ४ सी एयरपोर्ट कीडी पी आर अब तक नहीं बनाये जाने पर चिंता जताते हुए कहा कि इस मामले में सभी कार्यवाही कलेक्टर बिलासपुर को करनी है इसलिए समिति उनसे अपील करती है कि २८७ एकर भूमि हस्तांतरण का सीमांकन और अन्य प्रक्रियाएं शीघ्र निपटाए ।
गौरतलब है कि उक्त कार्यवाही ४ तारीख को होनी थी परन्तु चुनाव के कारण टल गई समिति ने कहा कि बारिश आने के बाद वैसे भी सीमांकन नहीं हो पायेगा इसलिए इसे प्राथमिकता से पूरा किया जाए.