Bilaspur Loksabha।बिलासपुर। लोकसभा चुनाव में बिलासपुर सीट से नामांकन फार्म खरीद कर कांग्रेस नेता विष्णु यादव ने कांग्रेस पार्टी के सामने एक नया सवाल खड़ा कर दिया है। बिलासपुर नगर निगम के पार्षद और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य होने के साथ ही रायगढ़ के प्रभारी के रूप में काम कर रहे विष्णु यादव ने कहा है कि बिलासपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन भरने के लिए उन्होंने फार्म खरीदा है।
उन्हें अभी भी उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी बिलासपुर सीट से अपने उम्मीदवार देवेंद्र यादव को बदलकर विष्णु यादव को टिकट देगी। बी फॉर्म आते आने तक उन्हें उम्मीद भी है और इंतजार भी है….। यदि ऐसी स्थिति नहीं बनती तो फिर वे पार्टी और स्वयं के आधार पर कोई फैसला करेंगे।
लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। सोमवार को इस खबर की बड़ी चर्चा रही कि कांग्रेस नेता विष्णु यादव ने बिलासपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवारी के लिए फार्म खरीदा है। अब तक लोगों के सामने यही खबर है कि कांग्रेस ने बिलासपुर लोकसभा सीट से भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है ।
उन्होंने अपना प्रचार भी शुरू कर दिया है। हालांकि उनकी उम्मीदवारी के बाद बोदरी के कांग्रेस नेता जगदीश कौशिक ने पार्टी दफ्तर के सामने आमरण अनशन शुरू कर अपना विरोध जताया था। उन्हें पार्टी की ओर से मना लिया गया । लेकिन विष्णु यादव की ओर से फॉर्म इश्यू कराए जाने के बाद कांग्रेस के लिए एक बार फिर मुश्किलें दिखाई दे रही हैं।
फार्म खरीदने के बाद सीजीवालडॉटकॉम से बात करते हुए विष्णु यादव ने कहा कि – “मुझे अभी भी उम्मीद है कि बी फार्म मेरे नाम पर आएगा। इसके लिए प्रयास जारी है । इस उद्देश्य से ही फार्म खरीदा है कि शीर्ष नेतृत्व मेरी उम्मीदवारी पर विचार करेगा। अभी जिन्हे उम्मीदवार बनाया गया है, उन्हे बदलकर मुझे बी फार्म दिया जाएगा….”। उन्होंने कहा कि यह बिलासपुर लोकसभा सीट कांग्रेस की जीती हुई सीट है।
यहां पहले ही कांग्रेस के पक्ष में हवा बन गई है । ऐसे में पार्टी को अपने निर्णय पर फ़िर से विचार करना चाहिए । उन्होने उम्मीद जताई कि राहुल गांधी इस पर पुनर्विचार करेंगे और बिलासपुर उम्मीदवार को बदलकर विष्णु यादव के नाम बी फ़ार्म ज़ारी करेंगे। जब उनसे पूछा गया कि – यदि उनके नाम पर बी फॉर्म नहीं आता है…. क्या फिर भी वे नामांकन पत्र दाखिल करेंगे…? इस सवाल के जवाब में विष्णु यादव ने कहा कि ऐसी परिस्थिति आएगी तब पार्टी और मैं स्वयं उस समय की स्थिति के अनुसार निर्णय करूंगा।
उन्होंने कहा कि “ जिस समय लोग कांग्रेस से चुनाव लड़ना नहीं चाहते थे । उस समय से मैं टिकट की मांग कर रहा हूं। मेरे नाम पर सहमति भी बनती है । लेकिन आखिरी समय में मेरे नाम की जगह किसी अन्य यादव को टिकट दे दी जाती है….”। उन्होंने बताया कि वे बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में रहते हैं । बेलतरा सहित मुंगेली और बिलासपुर इलाके में यादव समाज के लोगों ने मेरे पक्ष में पहले से ही मन मन बना लिया था। लेकिन यादव समाज के स्थानीय व्यक्ति को टिकट नहीं दिया जाना यादव समाज का अपमान है। समाज जानता है की रोटी – बेटी का रिश्ता जिनके साथ होता है वे साथ जुड़ते हैं । सारे लोगों ने मन बना लिया है। लेकिन ऐसा नाम दिया गया है । जो नाम दूर-दूर तक नहीं था ।उन्होंने कहा कि यदि पार्टी ने विष्णु यादव को उम्मीदवार बनाया तो बिलासपुर सीट जीत कर देंगे
विष्णु यादव ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें तीन बार पार्षद की टिकट दी और वे कभी चुनाव नहीं हारे। 1987 से सेवा दल में सक्रिय हैं। उन्होंने संगठन में अलग-अलग स्तर पर काम किया। वार्ड और ब्लॉक में सक्रिय रहने के साथ ही शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भी रहे । उन्हें एआईसीसी का प्रतिनिधि भी बनाया गया। वे इस समय पीसीसी मेंबर है और रायगढ़ जिले के प्रभारी हैं।