बिलासपुर। सेंदरी तिराहे के ब्लैक स्पॉट में नागरिक सुरक्षा मंच व ग्रामवसियों ने उस वक्त नेशनल हाईवे को जाम कर दिया जब एन एच के अधिकारी ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटनाएँ रोकने के लिए स्पीड ब्रेकर बनाये जाने हेतु तथा अंडर ब्रिज / साईड रोड कहाँ बनना है यह चर्चा करने सेंदरी तिराहे पर आये हुए थे। चर्चा के दौरान उन्होंने पीवीसी स्पीड ब्रेकर लगाने की बात कही जिसका अमित तिवारी , राजेंद्र साहू सहित उपस्थित ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुये डी बी एम (देशी ब्रेकर) बनाने की माँग करते हुए बीच सड़क पर बैठ कर चक्काजाम कर दिये , जिसके कारण पेंड्रीडीह के तरफ़ से आने वाले वाहनों की लम्बी क़तार लग गई, जो कि लगभग एक घंटे बाद तब खुला जब एन एच अधिकारियों ने एक सप्ताह के अन्दर देशी वाला ब्रेकर बनाये जाने का आश्वासन दिया ।
नागरिक सुरक्षा मंच के संयोजक अमित तिवारी ने कहा है कि एक सप्ताह का समय दिया गया है अगर इस बीच कोई दुर्घटना होती है तो उसके लिये एन एच ज़िम्मेदार होगा , एन एच द्वारा तीन माह में अल्टरनेट रोड बनाने का आश्वासन दिया गया है जी कि समय सीमा में पूर्ण नहीं किया गया तो महा छक्काजाम किया जायेगा
मौक़े पर अमित तिवारी , राजेंद्र साहू डब्बू , पिनाल उपवेज़ा , हीरा यादव ,विक्की अग्रवाल , रामरतन कौशिक ,किशन पटेल , भूपेन्द्र पटेल , गुलाला यादव , अरविन्द कौशिक सहित मंच के कार्यकर्ता एवम् ग्रामीण जन उपस्थित थे ।