नई दिल्ली/BJP नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को चुनाव आयोग से मुलाकात कर कांग्रेस पार्टी और Rahul Gandhi की शिकायत की।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने चुनाव आयोग से शिकायत करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर जो पोस्ट किया गया है, वह बहुत ही आपत्तिजनक है और उन्होंने आयोग से उस पोस्ट को डिलीट करने और कार्रवाई करने की मांग की है।
BJP ने इसके साथ ही Rahul Gandhi द्वारा शक्ति और EVm को लेकर दिए गए बयान की भी चुनाव आयोग से शिकायत की है।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि उन्होंने (राहुल गांधी) हिंदू आस्था, लोगों की धार्मिक भावना और नारी शक्ति का अपमान किया है।
ईवीएम को लेकर दिए गए बयान की आलोचना करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हाल ही में कुछ राज्यों में विधानसभा के चुनाव हुए। राजनीतिक दल चुनाव जीतते या हारते हैं। जब ये चुनाव जीतते हैं तब इनके लिए ईवीएम ठीक होता है और हारते हैं तो ईवीएम को दोष देते हैं, यह राजनीति के स्तर को गिराता है और उनकी निराशा को दिखाता है।