मेनका सरदार ने बीजेपी आलाकमान को जो इस्तीफा दिया है, उसमें सिर्फ 25 शब्द है। बस इतना लिखा है, “मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ ही तमाम पदों से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देती हूं। कृपया स्वीकार करने का कष्ट करेंगे. सधन्यवद, मेनका सरदार. पूर्व विधायक पोटका।
बता दें कि अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट पोटका से मेनका सरदार तीन बार विधायक रह चुकी हैं। उन्होंने साल 2000, 2009 और 2014 में पोटका विधानसभा सीट चुनाव जीता था। माना जा रहा है कि वह मारी मुंडा के प्रत्याशी बनाए जाने से खफा हैं। माना जा रहा है कि मेनका निर्दलीय चुनाव लड़ सकती हैं।
मीरा मुंडा को पोटका से मिला टिकट
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जो कैंडिडेट लिस्ट जारी की है, उसमें 66 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। इस लिस्ट में चंपाई सोरेन और बाबूलाल मरांडी आदि की सीट का ऐलान हो गया है। वहीं, अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को पोटका से टिकट दिया गया है। मेनका सरदार इसी बात से नाराज बताई जा रही हैं।
13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न कराए जाएंगे। झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से 43 पर पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होगा। वहीं, दूसरा चरण 20 नवंबर को 38 सीटों पर कराया जाएगा। इसके बाद 23 नवंबर को मतगणना के बाद राज्य में नई सरकार का ऐलान हो जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H