BJP Manifesto। रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने पर किसानों से प्रति 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की जाएगी। साथ ही प्रति एकड़ 21 क्विंटल की धान खरीदी होगी। धान की कीमत एक मुफ्त धान किसानों के खाते में जमा की जाएगी। बीजेपी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए यह वादा किया है। रायपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी का घोषणा पत्र जारी करते हुए यह ऐलान किया।
बीजेपी के घोषणा पत्र में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने पर कृषि उन्नति योजना लागू की गई जाएगी। जिसमें किसानों का धान 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा। किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी होगी किसानों के खाते में धान का रुपया एक मुफ्त जमा किया जाएगा । साथ ही पहले से ही बारदाना की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी।
बीजेपी ने वादा किया है की महतारी वंदन योजना के तहत प्रत्येक विवाहित महिला को हर साल 12000 रुपये दिया जाएगा। एक लाख सरकारी पदों पर एक साल के भीतर भर्ती की जाएगी। 18 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान बनाए जाएंगे। हर एक घर में शुद्ध जल की व्यवस्था की जाएगी।
5500 रुपये प्रति मानक बोरा की दर से तेंदूपत्ता संग्रहण किया जाएगा। चरण पादुका योजना फिर से शुरू की जाएगी। अत्यधिक संग्रहण करने वाले तेंदूपत्ता संग्राहकों को 4500 रुपया का बोनस दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 लाख तक इलाज की सुविधा दी जाएगी। 500 नए जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। घोषणा पत्र में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ पीएससी की परीक्षा में पूरी तरह से पारदर्शित होगी । पीएससी भर्ती में अब तक जो घोटाले हुए हैं उनकी जांच कर दोषी लोगों पर अपराधिक मामले दर्ज किए जाएंगे।
इसी तरह 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ में इन्वेस्ट सम्मेलन फिर से आयोजित किए जाएंगे। छत्तीसगढ़ के शक्तिपीठों के लिए 1000 किलोमीटर की परियोजना लागू की जाएगी। इसी तरह अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए भी योजना का वादा किया गया है।
गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा पत्र जारी किया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष विजय बघेल सहित अन्य भाजपा नेता मंच पर उपस्थित थे।
The post BJP Manifesto: इतने में में धान खरीदेगी BJP, घोषणा पत्र की प्रमुख बाते appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.