Blackness of Underarms, BEAUTY TIPS IN HINDI: मौसम में बदलाव होने लगा हैं जिसका स्किन पर गहरा प्रभाव पड़ता हैं, खासतौर से अंडरआर्म्स पर। अंडरआर्म्स हमारे शरीर का एक नाजुक अंग है जो भले ही शरीर में छिपा या ढंका हुआ होता है लेकिन इसकी खूबसूरती भी बहुत महत्वपूर्ण होती है। इसकी सही देखभाल ना करने और पसीना आने की वजह से इनमें कालापन आने लगता हैं।
कई महिलाएं स्लीवलेस टी-शर्ट, गाउन और ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं, लेकिन अंडरआर्म्स के कालेपन की वजह से शर्मिंदा होती हैं।
अंडरआर्म्स की त्वचा बेहद संवेदनशील होती है, इसलिए ऐसा कोई भी काम न करें जिससे इसको नुकसान उठाना पड़े। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अंडरआर्म्स का कालापन दूर करने में मददगार साबित होंगे। आइये जानते हैं इनके बारे में…Blackness of Underarms
बेकिंग सोडा और हल्दी
Blackness of Underarms/एक चम्मच बेसन और एक चम्मच बेकिंग सोडा लें। इसमें दो चुटकी हल्दी पाउडर मिलाकर पानी की मदद से इसे गाढा पेस्ट तैयार करें। अब काले बगलों पर इस पेस्ट को लगाकर सूखने दें। इसके बाद गुनगुने पानी से त्वचा को धो कर साफ करें। इस प्रयोग को दो दिन के अंतराल में एक बार जरूर करें।
बेकिंग पाउडर और सेब का सिरका
बेकिंग पाउडर के साथ सेब का सिरका मिलाने से इसका असर बढ़ जाता है। डार्क अंडरआर्म्स से छुटकारा पाने के लिए 4 चम्मच सेब का सिरके में थोड़ा बेकिंग पाउडर मिला लें। कुछ देर तक अंडरआर्म्स पर इस पेस्ट को लगाकर रखें और फिर पानी से धो लें।Blackness of Underarms
एलोवेरा
स्किन के लिए एलोवेरा बेहद लाभकारी माना गया है। यह अंडरआर्म्स के कालेपन से भी छुटकारा दिला सकता है। दरअसल, एलोवेरा में मौजूद एलोसिन पिगमेंटेशन में सुधार कर सकता है, जिसके माध्यम से कालेपन की समस्या दूर हो सकती है। इसके लिए ताजा एलोवेरा के पत्ते को काटकर उसका जेल निकालें। फिर उस जेल को अंडरआर्म्स पर लगाएं। आप चाहें तो बाजार में मिलने वाले ऑर्गेनिक एलोवेरा जेल को भी इस्तेमाल में ला सकते हैं।
नींबू का रस
नींबू एक नेचुरल ब्लीच है। यह गहरी रंगत को हल्का करने का काम करता है। हर रोज नहाने से पहले अंडर आर्म में नींबू रगड़ें। नहाने के बाद मॉइश्चराइजर इस्तेमाल करना न भूलें। सिर्फ 7-10 दिन यह काम करने से आपको फर्क दिखना शुरू हो जाएगा।Blackness of Underarms
बेसन
बेसन अंडरआर्म्स के नीचे की स्किन का कालापन दूर करने में बेहद उपयोगी है। बेसन, दही और नींबू के रस को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। स्किन को गोरा करने वाले इस घरेलू पैक का इस्तेमाल अंडरआर्म्स के नीचे लगाएं, इसे आधे घंटे तक छोड़ दें और फिर पानी से धो लें। कुछ ही दिनों में निखार साफ नज़र आएगा।
ऑलिव ऑयल
पुराने जमाने में महिलाएं अपनी सुंदरता बढ़ाने के लिए ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करती थीं और आज भी यही करती हैं। एक चम्मच ब्राउन शुगर के साथ एक बड़ा चम्मच जैतून का तेल मिलाए। इसे 1-2 मिनट स्क्रब करें और कुछ मिनट के लिए छोड़ दें। अब इसे पानी से धो लें।Blackness of Underarms
दूध और केसर
दो चम्मच दूध या क्रीम में केसर की एक चुटकी ले और सोने से पहले कांख पर लगा लगाकर पूरी रात के लिए छोड़ दें, और अगली सुबह इसे धो डाले। इस उपाय से कांख का रंग हल्का होता है और यह बदबु पैदा करने वाले कीटाणुओं और जीवाणुओं को भी मारता है।
The post Blackness of Underarms – अंडरआर्म्स का कालापन दूर करने में मददगार साबित होंगे ये उपाय appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.