मुंबई I बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने एक नये इंटरव्यू में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से माफी मांगी है. उर्वशी रौतेला आज कल पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह को लेकर भी शुर्खियों में हैं. कुछ दिनों पहले उर्वशी ने पंत को लेकर कुछ ऐसी टिप्पणी कर दी थी कि सोशल मीडिया पर बवाल मजा हुआ था. उन्होंने पंत को ‘छोटू भइया’ कहा था.
दरअसल, कुछ दिनों पहले उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत को छोटू भैया कहा था. उर्वशी ने एक पोस्ट में ऋषभ पंत को लेकर लिखा था- ‘छोटू भैया को बैट बॉल खेलना चाहिए. मैं कोई मुन्नी नहीं हूं डार्लिंग बच्चे तेरे लिए बदनाम होने को. रक्षा बंधन मुबारक हो. उर्वशी की ये पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई थी. लेकिन एक अब एक्ट्रेस ने हाथ जोड़कर ऋषभ पंत से माफी मांग ली है. सुनकर लग गया ना शॉक? लेकिन सच तो यही है. ऋषभ पंत संग हुई सोशल मीडिया वार के बाद उर्वशी से अब एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या वो आरपी को कोई मैसेज देना चाहती हैं? इसपर एक्ट्रेस रिएक्ट करते हुए कहती हैं- सीधी बात नो बकवास…इसलिए मैं कोई बकवास नहीं कर रही हूं. इसके बाद उर्वशी से फिर पूछा गया कि क्या आप ऋषभ पंत से कुछ कहना चाहेंगी, क्योंकि आपने ही कहा था Forgive & Forget, तो कोई बात आप उनतक पहुंचाना चाहेंगी? इसपर उर्वशी पहले तो कहती है- मैं कुछ नहीं कहना चाहती. लेकिन फिर वो हाथ जोड़कर ऋषभ पंत से माफी मांगती हैं. उर्वशी कहती हैं- Sorry…I am Sorry. उर्वशी रौतेला के ऋषभ पंत से माफी मांगने पर फैंस भी अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने वायरल वीडियो पर लिखा- आ गई लाइन पर. वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- सब गोल माल है. देखिए वीडियो…