NPG DESK मुंबई I शाहरुख़ खान के लिए साल 2021 काफी बुरा था। उनका बेटा आर्यन ड्रग्स केस मे फंसा थ तो इधर लंबे समय से शाहरुख खान की कोई फिल्म भी नहीं आई थी। लेकिन अब शाहरुख की फिल्म पठान रिलीज होने वाली हैं। बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान साल 2023 में धमाका करेंगे और उनकी कई फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। आने वाले समय में शाहरूख पठान, जवान और डंकी के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रहे हैं।
बता दें कि पठान 2023 में सिनेमाघरों में सबसे पहले पहली रिलीज़ होगी और इसके अलावा शाहरुख खान के जवान को लेकर चर्चा है। इस फिल्म को दक्षिण निर्देशक एटली निर्देशित कर रहे हैं। और तेलुगू स्टार थलापाति विजय की जवान फिल्म का हिस्सा भी किंग खान बनने जा रहे है। एटली ने अपने ट्विटर हैंडल पर शाहरुख खान और थालापति विजय के साथ एक तस्वीर डाली, इस तस्वीर के सामने आने के बाद इस खबर जोड़ पकड़ी है।
एटली ने कैप्शन में लिखा है- “मैं अपने जन्मदिन पर और क्या पूछ सकता हूं, मेरे स्तंभों के साथ अब तक का सबसे अच्छा उदय। मेरे प्रिय @iamsrk सर और एन्नोडा अन्ना एन्नोडा थालापथी @actorvijay।” इस पोस्ट ने अफवाहों को और तेज हवा दे दी है और ऐसा कहा जा रहा है थलपति विजय जवान का हिस्सा हैं। हालांकि सच्चाई क्या है वो किसी को नहीं पता है और फैंस को इसके आधिकारिक ऐलान का इंतजार है।