BPSC Teacher Result 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने कक्षा 1-5वीं के दो विषयों उर्दू और जनरल विषय के साथ कक्षा 11वीं से 12वीं के सात अन्य विषयों के लिए स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. आयोग 17 अक्टूबर से बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी कर रहा है/BPSC Teacher Result 2023: डायरेक्ट लिंक
जो लगातार जारी है. उच्च माध्यमिक स्कूल टीचर के लिए भोजपुरी, मगही, वनस्पति विज्ञान, गृह विज्ञान, उद्यमिता, संगीत, राजनीति विज्ञान के परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर मौजूद हैं, जिसे उम्मीदवार आसानी से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि कक्षा 9वीं से 10वीं शिक्षक भर्ती की परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट का इंतजार है.
BPSC Teacher Result 2023/आयोग ने उच्च माध्यमिक और प्राथमिक स्कूल टीचर के इन परिणामों के साथ जिलेवार आवंटन सूची की भी घोषणा की है. इसके साथ ही शिक्षकों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. उम्मीदवार अधिक जानकारी वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.
मंगलवार,17 अक्टूबर को आयोग ने कक्षा 11वीं-12वीं के हिन्दी विषय के साथ रिजल्ट जारी करने का सिलसिला शुरू किया था. कुछ ही घंटों में दर्शनशास्त्र, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, भूगोल, अर्थशास्त्र, रसायन विज्ञान, भौतिकी, प्राकृत, पाली, फारसी, मैथिली, बंगाली, संस्कृत, अंग्रेजी और उर्दू का परिणाम जारी कर दिया गया था. बाकी विषयों का रिजल्ट कल यानी 18 अक्टूबर को शाम में जारी किया गया है.
BPSC Teacher Result 2023/बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने पहले ही कह दिया है कि बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम कई चरणों में घोषित करेगा. उम्मीदवारों को अभी प्राथमिक (कक्षा 1 से 5) के अन्य विषयों और कक्षा 9-10 के शिक्षक पद पर रिजल्ट का इंतजार है.
The post BPSC Teacher Result 2023: BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा रिजल्ट, कक्षा 1-5वीं के दो विषयों के परिणाम घोषित appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.