Cabinet Meting 2024: बुधवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में राजधानी भोपाल में 11 बजे मंत्रालय में कैबिनेट बुलाई गई है।इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
इस बैठक में सभी कैबिनेट और राज्य मंत्रियों को शामिल होने के लिए कहा गया है।
खबर है कि मोहन कैबिनेट की बैठक में करीब 10 से ज्यादा प्रस्ताव पर चर्चा होगी। चर्चा के बाद इन पर मुहर लगाई जा सकती है। यह कैबिनेट मीटिंग आगामी लोकसभा चुनाव और बजट सत्र के लिहाज से भी अहम मानी जा रही है।Cabinet Meting 2024
बैठक में युवाओं के रोजगार और सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के प्रस्ताव पर भी चर्चा संभव है।
मीडिया रिपोर्ट अनुसार जिन प्रस्तावों पर मुहर लग सकती ह उनमें स्टार्टअप नीति में संशोधन का प्रस्ताव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम विभाग द्वारा रखा जाएगा, जिसमें राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में भाग लेने के लिए स्टार्टअप को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।विभागीय जांच संबंधी कुछ प्रस्तावों को निर्णय के लिए रखा जाएगा।Cabinet Meting 2024
बैठक में राज्य सरकार अपने पहले बजट पर चर्चा कर सकती है।आगामी बजट में सरकार की ओर से नई योजनाओं को शामिल करने पर सहमति बन सकती है।युवाओं के रोजगार और सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत को लेकर फैसला हो सकता है।