NPG ब्यूरो। चिटफंड मामले में सीबीआई ने टीएमसी नेता राजू साहनी को गिरफ्तार किया है। राजू साहनी हलिसहर नगर पालिका के अध्यक्ष हैं। छापे में राजू साहनी के न्यू टाउन स्थित आवास से 80 लाख कैश बरामद हुए हैं। साथ ही, एक देसी पिस्तौल भी जब्त किया गया है।
साहनी की गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है, जब पार्थ चटर्जी और अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी के बाद ममता बनर्जी सरकार और तृणमूल कांग्रेस को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। साहनी की गिरफ्तारी चिटफंड ठगी मामले में कथित भूमिका के लिए हुई है। दूसरी ओर, इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने कोयला घोटाले में ममता बैनर्जी के भतीजे अभिषेक बैनर्जी से 7 घंटे पूछताछ की है।
बता दें कि टीएमसी नेताओं की एक के बाद एक गिरफ्तारियां हो रही हैं। पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार किया है। अर्पिता के दो फ्लैट से 50 करोड़ कैश बरामद हुए हैं। साथ ही, पशु तस्करी मामले में अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार किया गया है।