CBSE 12th Result 2024, CBSE Board 12th Result 2024 Released: सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की सीबीएसई बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा दी हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए आप इनमें से किसी भी एक वेबसाइट पर जा सकते हैं. यहां देखें वेबसाइट्स की सूची –CBSE 12th Result 2024
cbseresults.nic.in
results.cbse.nic.in
cbse.nic.in
cbse.gov.in
digilocker.gov.in
results.gov.in
इन तरीकों से भी देख सकते हैं परिणाम
इसके अलावा आप UMANG ऐप से भी नतीजे चेक कर सकते हैं. इसके लिए इसे फोन में डाउनलोड कर लें. ऐप खोलें और जो डिटेल मांगे जा रहे हों, वे डालें और सबमिट कर दें. नतीजे आपके फोन पर आ जाएंगे.
अगला तरीका है डिजिलॉकर से रिजल्ट देखने का. इसके लिए digilocker.gov.in पर जाएं या इसके ऐप फोन पर डाउनलोड करें. एलओसी क्रेडेंशियल्स से पिन जेनरेट करें और फिर उसका इस्तेमाल करके पिन डाउनलोड करें. अब क्लास चुनें, पिन डालें और बाकी डिटेल भरकर जमा कर दें. CBSE 12th Result 2024