रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनाव में चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं। जिसमें सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस के कई दिग्गज हार गए । इस चुनाव में दोनों प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी मैदान में थे। इत्तेफाक से दोनों ही सांसद हैं। जिनमें से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अरुण साव को चुनाव में जीत हासिल हुई है।
जबकि बीजेपी के कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज चुनाव हार गए हैं। अरुण साव बिलासपुर इलाके में लोरमी सीट से उम्मीदवार थे। जबकि दीपक बैज ने बस्तर इलाके के चित्रकोट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था।
लोरमी से भाजपा प्रत्याशी अरुण साव को 75070 और कांग्रेस के थानेश्वर साहू को 29179 वोट मिले ।वही लॉर्मी सीट से ही निर्दलीय संजीत बर्मन को 25126 वोट और JCCJ के सागर सिंह बैंस को 15910 वोट मिले।NOTA 814।
वही चित्रकोट में भाजपा प्रत्याशी विनय गोयल को 63954, कांग्रेस के दीपक बैज को 55584 वोट मिले।इन दोनो पार्टियों के अलावा CPI के रामू राम मौर्य को 5051 वोट और आम आदमी पार्टी के बोमधा मंडावी को 4644 वोट मिले।NOTA 7310।
Chhattisagrh, एमपी और राजस्थान में हार के साथ हिमाचल को छोड़कर हिंदी बेल्ट से कांग्रेस का सफाया
The post CG दिलचस्प नतीजे : एक प्रदेश अध्यक्ष की जीत, दूसरे प्रदेश अध्यक्ष को मिली हार appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.