रायपुर। निगम ने शहर के वार्ड 53 के तहत देवपुरी में कुर्सी फैक्ट्री के पीछे माइल स्टोन च्वाईस सेंटर के पास और वर्धमान नगर जाने वाले मार्ग की ओर दो स्थानों में लगभग 5 एकड़ निजी भूमि पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा की जा रही प्लाटिंग पर कार्रवाई की।
नगर निवेश की टीम ने सूचना पर जेसीबी के साथ वहां बनाई जा रही अवैध सीसी मुरुम रोड को खोदकर रोक लगाई गयी है। जोन 10 जेसी ने नायब तहसीलदार रायपुर को पत्र लिखकर भूमि स्वामियों की जानकारी मांगी है। उसके बाद उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।
The post CG : देवपुरी में चला बुलडोजर, अवैध प्लाटिंग पर हुई कार्रवाई appeared first on .