भिलाई, छत्तीसगढ़ के भिलाई में IMI अस्पताल में पैसे मांगने पर मरीज ने डॉक्टर से मारपीट की है। यह घटना का सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला खुर्सीपार थाना इलाके का है।
पुलिस के अनुसार, घटना 2 नवंबर की रात की है। आईएमआई अस्पताल के संचालक राजेश कुमार (44) अस्पताल के ऊपर ही रहते हैं। रात करीब 9.30 बजे गौतम नगर निवासी अमित मौर्य नाम का युवक इलाज कराने आया था।
शे में घायल होकर पहुंचा था अस्पताल
अमित के पैर में चोट लगी थी, वो काफी नशे में था। अस्पताल के स्टाफ ने उसकी एमएलसी बनाई। इसके बाद उससे 700 रुपए जमा करने कहा गया। स्टाफ ने पैसे देने कहा तो अमित भड़क गया। वो विवाद करने लगा।
शोर सुनकर राजेश कुमार की पत्नी वहां पहुंच गई। उसने डॉ. राजेश को भी आवाज देकर बुलाया। डॉ. राजेश ने अमित को समझाने की कोशिश की, लेकिन नशे में होने की वजह से समझने को तैयार नहीं था। इस दौरान अमित ने डॉ. राजेश के मुंह पर मुक्का मार दिया।
आरोपी पहुंचा जेल
इस दौरान वहां खड़े स्टाफ ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन अमित नहीं रुका। डॉक्टर को जमीन पर पटककर मारने लगा। जिसके बाद डॉक्टर ने रात में खुर्सीपार थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। मारपीट का वीडियो भी पुलिस को दिया। अब पुलिस ने आरोपी अमित मौर्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
The post CG : नशे में जख्मी होकर पहुंचा था IMI अस्पताल, जमीन पर पटककर की मारपीट appeared first on .