बालोद। फ्री फायर गेम खेलने के दौरान 18 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक युवक हादसे के दौरान कान में हेडफोन लगाया हुआ था। घटना बालोद गुंडरदेही थाना क्षेत्र के रंगकठेरा गांव की है।
जानकारी के मुताबिक, 18 वर्षीय मृतक योगेंद्र जोशी पीता बीसेलाल जोशी 12वीं कक्षा का छात्र था। छात्र आज सुबह शौंच के निकला था। इस दौरान रेलवे ट्रेक पर बैठकर फ्री फायर गेम खेल रहा था। इस बीच तेज रफ्तार ट्रेन के आने से युवक की कटकर मौत हो गई। बताया जा रहा है, जिस वक्त युवक का एक्सीडेंट हुआ उस समय मृतक कान में हेडफोन लगाया हुआ था। हेडफोन और गेम खेलने की वजह से मृतक ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाया और ट्रेन की चपेट में आ गया।
फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।