रायपुर। शनिवार की देर रात ट्रेन से कटकर दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना राजधानी के खम्हारडीह थाना क्षेत्र के कचना रेलवे फाटक की है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक मृतक की शिनाख्त कर ली है, वहीं दूसरे की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, मृतकों में राजीव सिंह 40 वर्ष निवासी कचना हाउसिंग बोर्ड, वहीं दूसरे मृतक की शिनाख्त खबर लिखे जाने तक नहीं हो पाई थी। पुलिस आशंका जता रही हैं कि दोनों युवक रेलवे क्रॉसिंग कर राहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया होगा।
फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम में एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने एनपीजी से बात करते हुए बताया कि एक मृतक अज्ञात है, जिसकी शिनाख्त खम्हारडीह पुलिस के द्वारा की जा रही है। जांच के बाद ही घटना के कारणों का पता लग पायेगा। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।