Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
CG में जारी रहेगी हड़ताल- चर्चा के बाद हड़ताल खत्म नहीं करने का निर्णय…

रायपुर। महंगाई और गृह भाड़ा भत्ते की मांग को लेकर चल रही हड़ताल को अधिकारी-कर्मचारियों ने जारी रखने का फैसला लिया हैं। सभी जिलों के संयोजकों के बाद अब प्रांतीय अध्यक्ष ने अपनी बात रखी। हड़ताल जारी रखने के संबंध में कर्मचारी नेताओं के भाषण पर जोरदार तालियां बजी और भारत माता की जय के नारे लग रहे हैं। इससे यह साफ हो गया हैं कि हड़ताल जारी रहेगी।जीआर चंद्रा महासचिव कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा बिलासपुर ने बताया कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा 2 सूत्री मांगों को लेकर 22 अगस्त 2022 से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल यथावत जारी रहेगी।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के सौ से ज्यादा कर्मचारी संगठन 34% महंगाई भत्ते (केंद्र के समान देय तिथि से) और सातवें वेतनमान पर गृह भाड़ा भत्ते के लिए 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, लेकिन अब हड़ताल को लेकर निर्णायक घड़ी आ गई है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले जेपी पांडेय स्कूल में बैठक चल रही है। बता दें कि कर्मचारी संगठनों ने महंगाई व गृह भाड़ा भत्ते की मांग पर पहले शासन स्तर पर मांग रखी। इसके बाद चरणबद्ध आंदोलन पर जाने का फैसला लिया। जब सरकार की ओर से निर्णय नहीं हुआ, तब 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। सीएम ने सभी कर्मचारियों से काम पर लौटने का आग्रह किया है। साथ ही, काम पर नहीं लौटने की स्थिति में कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। इसे लेकर कर्मचारी संगठनों की राय है कि यदि सीएम के आश्वासन पर ही लौट आए और बाद में मांगें नहीं मानी गईं तो फिर एकजुट नहीं हो पाएंगे। आज की बैठक में इन्हीं मुद्दों पर बात होगी।

The post CG में जारी रहेगी हड़ताल- चर्चा के बाद हड़ताल खत्म नहीं करने का निर्णय… appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/cg-news-da-hra-strike-continue-in-chhattisgarh/