हकिमुद्दीन नासिर, महासमुंद. जिले से बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है. जहां पिता, मां और दादी एक हफ्ते से लापता थी. जिसकी शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस के हाथ कुछ ऐसे सुराग लगे हैं, जिससे अब तीनों के हत्या की सुई बेटे पर ही मंडराने लगी है. पुलिस ने हत्या की शक में बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पूरा मामला सरायपाली के ग्राम पुटका का है.
बता दें कि, बेटे और परिजनों ने पिता प्रभात भोई, मां और दादी के लापता होने की शिकायत सिंघोडा थाने में की थी. एक हफ्ते बीत जाने के बाद भी तीनों का कोई सुराग नहीं मिला. जिसके बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस को घर से हड्डी और जले हुई अन्य सामग्री मिली है. फोरेंसिक की टीम को बंद कमरे से हड्डी और खून के छीटे मिले है. जिसकी जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, शिक्षक प्रभात भोई गांव से बाहर अपने नए मकान में पिछले 2 वर्षो से रह रहे थे. परिवार में पत्नी मां और बेटे रहते है. उनका छोटा बेटा रायपुर में पढाई करता है. भोई समीपस्थ ग्राम पैकिंन में प्रभारी प्राचार्य थे. ग्रामीणों के अनुसार पिछले कुछ समय से उनका लड़का काम नहीं कर रहा था. जो नशे का आदी हो गया था. इसी बीच मोबाइल चोरी मामले में पिछले दिनों उसे बसना थाने में बंद कर दिया गया था, जिसे छुड़ाकर लाया गया था.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मामले में तीनों की हत्या करके जलाकर सबूत मिटाने का प्रयास किया गया है. वहीं थाना प्रभारी केशव कोसले ने बताया कि, हड्डी मिली है. हड्डी किसकी है जांच के बाद ही पता चल पाएगा. उच्च अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.
The post CG में हड्डी और खूनी धब्बेः हफ्ते भर से पिता, मां और दादी लापता, बेटे पर ट्रिपल मर्डर का संदेह, घर से पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग… appeared first on Lalluram.