Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
CG : शराब और प्रेमिका के बारे में मां को बताया, गुस्साए आरोपियों ने हथौड़े से कुचला सिर

जशपुर, छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में नाबालिग गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड ने मिलकर अपने ही दोस्त को हथौड़े से सिर कुचलकर मार डाला। लाश को बोरे में लपेटकर फेंक दिया। दोस्त ने आरोपी की मां को उसकी प्रेमिका और शराब पीने की लत के बारे में बता दिया था, जिससे आरोपी नाराज था। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम सुरेश (17) है। नमन (परिवर्तित नाम) और सुरेश अक्सर दोनों साथ में ही रहते थे। दिवाली की रात भी साथ में ही थे। दोनों ने उस रात जमकर शराब पी थी। नमन ने नशे की हालत में वारदात को अंजाम दिया है।

क्या है वारदात की वजह ?

पुलिस ने बताया कि 30 अक्टूबर को लाश मिली थी। पुलिस ने मामले की पड़ताल की। पता चला कि सुरेश को नमन के साथ आखिरी बार देखा गया था। इस पर पुलिस ने नमन को हिरासत में लिया। इस दौरान नमन ने पुलिस को बताया कि 29 अक्टूबर की रात आरोपी की नाबालिग गर्लफ्रेंड नेहा (परिवर्तित नाम) और उसकी 2 बहनें घर आई थी।

इस दौरान नमन और उसका दोस्त सुरेश भी मौजूद था। शाम 7 बजे के लगभग आरोपी नमन की प्रेमिका अपने घर जाने लगी। दोनों दोस्त मिलकर उसे रोक रहे थे, लेकिन नेहा नहीं मानी। नमन के दोस्त सुरेश ने उसकी गाड़ी की चाबी छुपा दी।

इस बात से नाराज होकर प्रेमिका अपने पिता को फोन से जानकारी दे दी। इससे नमन और सुरेश दोनों डर कर अपने घर से भाग गए। जब नमन की प्रेमिका घर से चली गई तो दोनों वापस आ गए।

दीवाली वाले दिन पुलिस को मिली थी सुरेश की लाश

दीवाली वाले दिन पुलिस को मिली थी सुरेश की लाश

नमन की मां को प्रेमिका के बारे में सुरेश ने दी थी जानकारी

इस दौरान दोनों दोस्तों ने जमकर शराब पी। शराब पीने के दौरान सुरेश बेसुध होकर आरोपी दोस्त के घर पर ही सो गया। इसी बीच आरोपी ने सुरेश का मोबाइल चेक किया। उसने देखा कि सुरेश इंस्टाग्राम पर उसकी मां से लगातार संपर्क में है। शराब पीने और प्रेमिका से संबंधित हर जानकारी उसकी मां को दे रहा है।

हथौड़े से दोस्त को मारा

आरोपी मां MP में रहकर नौकरी करती है। वहीं आरोपी यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था। अपने दोस्त के बीच चैट में हुई बातचीत को पढ़कर आग बबूला हो गया। आरोपी को लगने लगा था कि यही कारणों के चलते ही पिछले कई दिनों से उसकी मां उसे कम पैसे भेज रही है। इसके बाद उसने हथौड़ा उठाया और दोस्त सुरेश पर हमला कर दिया।

प्रेमिका को घर बुलाया, लाश बोरे में लपेटकर फेंका

इस दौरान नमन को लगा सुरेश मर चुका है। डरकर वह अपनी प्रेमिका नेहा के पास पहुंचा और उसे पूरी बात बताई। इसके बाद दोनों वापस नमन के घर आए। नेहा जब सुरेश को बोरे में लपेटने लगी तो महसूस हुआ कि सुरेश की सांसें चल रही हैं।

इसके बाद नमन ने सुरेश की गैती और चाकू गोद कर हत्या कर दी। दोनों ने इसके बाद लाश बोरे में लपेटी और घर की बाउंड्री वॉल के दूसरी ओर फेंक दिया। पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने बाल सुधार गृह भेज दिया है।

The post CG : शराब और प्रेमिका के बारे में मां को बताया, गुस्साए आरोपियों ने हथौड़े से कुचला सिर appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=174324