दुर्ग। बैंक का लॉकर भी अब सुरक्षित नहीं रहा. भिलाई के पंजाब नेशनल बैंक के लॉकर में रखा सोने का गहना गायब हो गया. लॉकर मलिक की रिपोर्ट पर बैंक प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है. सौमिल लुनिया ने भिलाई के सिविक सेंटर में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के लॉकर में सोना रखा था. धनतेरस के दिन सोना निकालने पंजाब नेशनल बैंक पहुंचकर लॉकर को खोलकर देखा है, तो उसके अंदर सोने का गहने नहीं था. सौमिल ने बताया कि इस पर बैंक प्रबंधन से बात करने पर सकारात्मक जवाब नहीं मिला, जिसके बाद थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. घटना की शिकायत मिलते ही भिलाई नगर पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ बैंक स्टाफ से भी पूछताछ कर रही है.
The post CG : सोना गायब होने से बैंक में हड़कंप, लॉकर मालिक पहुंचा थाने appeared first on .