Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
CG : 50 लाख की हेराफेरी धान खरीदी केन्द्र में, हुई गिरफ्तारी

रायपुर। मुंगेली जिले के धान उपार्जन केन्द्र में फर्जीवाड़ा करने वालों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जिले के तीन अलग-अलग धान खरीदी केन्द्रों में पचास लाख रुपए से अधिक का फर्जीवाड़ा करने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया है.

प्रकरण में ग्राम सिंघनपुरी धान उपार्जन केन्द्र के प्रभारी होरीलाल जायसवाल, पथरिया ग्राम जुनवानी के धान खरीदी केन्द्र प्रभारी भीखम वर्मा और ग्राम विचारपुर (शुक्लाभाठा) के धान खरीदी केन्द्र प्रभारी बेदप्रकाश गबेल के विरुद्ध संबंधित थाने में अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई है.

ग्राम सिंघनपुरी धान उपार्जन केन्द्र में चालू सत्र 2023-2024 में कुल धान की खरीदी 68958.40 क्विंटल हुआ है, जिसमें से 59096.51 क्विंटल परिदान के बाद 9861.89 क्विंटल धान शेष होना था, लेकिन भौतिक सत्यापन में 9043.20 क्विंटल धान पाया गया है. इस तरह से कुल 818.69 क्विंटल धान 25,37,939 रुपए कम पाए जाने पर होरीलाल जायसवाल के विरूद्ध थाना लालपुर में अपराध पंजीबद्ध कार्रवाई की गई. इसी तरह धान पथरिया ग्राम जुनवानी के धान खरीदी केन्द्र में चालू सत्र 2023-2024 में कुल धान की खरीदी 69797.60 क्विंटल हुआ है, जिसमें से 52331.32 क्विंटल की परिदान हुआ है तथा शेष 17466.28 क्विंटल होना था, जबकि भौतिक सत्यापन करने से 17109.30 क्विंटल धान बचा हुआ है. इस तरह से 11,04,158 रुपए का शेष 356.18 क्विंटल धान कम पाया गया.

वहीं ग्राम विचारपुर (शुक्लाभाठा) में चालू सत्र 2023-2024 में 604 क्विंटल मोटा धान कीमत 18,72,400 रुपए का फर्जीवाड़ा कर गबन करने का प्रयास किया गया है, इस पर बेदप्रकाश गबेल के विरूद्ध थाना पथरिया में अपराध अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई.

The post CG : 50 लाख की हेराफेरी धान खरीदी केन्द्र में, हुई गिरफ्तारी appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=173289