CG Assembly Election/ रिटर्निंग अफसर 12- जशपुर ने जशपुर की प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी की रायमुनी भगत को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में जवाब तत्काल प्रस्तुत करने नोटिस जारी किया गया है।
रिटर्निंग अफसर 12- जशपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी रायमुनी भगत द्वारा प्रस्तुत आवेदन के अन्तर्गत चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए वाहन एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र की अनुमति हेतु आवेदन प्रस्तुत करने के पश्चात् नियमानुसार कार्यालयीन आदेश के तहत् प्रत्याशी भाजपा रायमुनी भगत को उक्त प्रचार-प्रसार हेतु वाहन एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र की अनुमति प्रदान की गई है।
परंतु उनके द्वारा उक्त स्थान पर नुक्कड़ नाटक (सांस्कृतिक कार्यक्रम) आयोजित किया गया, जिसकी अनुमति उनके द्वारा नहीं ली गई है, जो अनुमति आदेश के शर्तों तथा आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है।
उनका यह कृत्य लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधानों के पूर्णत: विपरीत है। इस संबंध में रिटर्निंग आफिसर 12- जशपुर ने प्रत्याशी भाजपा रायमुनी भगत को जवाब तत्काल प्रस्तुत करने नोटिस जारी किया है, साथ ही समाधानकारक जवाब प्रस्तुत नहीं किये जाने की दशा में प्रत्याशी भाजपा रायमुनी भगत के विरुद्ध एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे।
The post CG Assembly Election- आचार संहिता का उल्लंघन, जशपुर की भाजपा प्रत्याशी को नोटिस appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.