CG Assembly Election/जशपुरनगर/आगामी विधानसभा के मद्देनजर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय नोडल ऑफिसर एवं विधानसभावार मास्टर ट्रेनरों का ई.व्ही.एम. मतदान एवं पोस्टल बैलेट के संबंध में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया।
जिसमें जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव विधानसभा के मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण में शामिल हुए।
प्रशिक्षण में मतदान प्रक्रिया अंतर्गत पीठासीन अधिकारी का दायित्व, मतदान दल, मतदान सामग्री ईवीएम, मतदाता सूची, सीलिंग कार्य, मतदान पूर्व की तैयारी, मतदान के दिन की तैयारी, मतदान अभिकर्ता, ईवीएम मशीन को जोड़ना, मॉक पोल प्रक्रिया, ईवीएम को सील करने की सामग्री, वीवीपीएटी, मतदाता की चिन्हित प्रति, अमिट स्याही, मतदाता के हस्ताक्षर, मतदान अधिकारी एक, दो, तीन अधिकारी के दायित्व, मतदाता पर्ची, मतदान कक्ष में प्रवेश सहित अन्य बिंदुओं पर बारीकी से जानकारी देकर अवगत कराया गया
। प्रशिक्षण अधिकारी ने सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारियों को टीम भावना से कार्य कर निर्वाचन की विभिन्न बिंदुओं को बारीकी से समझने सलाह दी गई।CG Assembly Election
The post CG Assembly Election- जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर को दिया गया प्रशिक्षण appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.