Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
CG Assembly Election: बर्थडे के दो दिन बाद ही मिल गया मरवाही उम्मीदवार का तोहफ़ा.. !जानिए कौन हैं प्रणव कुमार

CG Assembly Election/बिलासपुर । छत्तीसगढ़ राज्य बनने क बाद से चर्चित रही मरवाही विधानसभा सीट से बीजेपी ने इस बार प्रणव कुमार मरपच्ची के रूप में एक नया चेहरा चुनाव मैदान में उतारा है।

बीजेपी के उम्मीदवार बनाए गए प्रणव कुमार भूतपूर्व सैनिक हैं और दो बार अपने गांव में सरपंच रह चुके हैं। यह इत्तफाक है कि प्रणव कुमार ने दो दिन पहले 15 अगस्त को ही अपना 45 वां जन्मदिन मनाया है और बर्थडे के दो दिन बाद ही उन्हे अपने जीवन का यह बड़ा तोहफ़ा मिला है। 

छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व मरवाही विधानसभा सीट काफी चर्चित रही है। एक समय में वहां से दिग्गज नेता डॉ. भंवर सिंह पोर्ते विधायक निर्वाचित होते रहे।डॉ. पोर्ते की पहचान एक बड़े आदिवासी नेता के रूप में रही।

वे अविभाजित मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री रहे और मध्य प्रदेश की राजनीति में उनकी धमक रही। डॉ. भंवर सिंह पोर्ते शुरू से ही कांग्रेस में रहे। लेकिन ऐसा दौर भी आया जब वह बीजेपी में शामिल हुए और बीजेपी की टिकट पर मरवाही विधानसभा सीट से चुनाव जीत कर बीजेपी की पटवा सरकार में मंत्री भी रहे। 

छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद मरवाही विधानसभा सीट एक बार फिर चर्चा में आई। जब छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने विधानसभा का सदस्य बनने के लिए इस सीट से उपचुनाव लड़ा। अजीत जोगी के लिए उस समय मरवाही के बीजेपी विधायक रामदयाल उईके ने इस्तीफा दिया था। तब उपचुनाव हुआ।

जिसमें अजीत जोगी निर्वाचित हुए और लगातार लंबे समय तक वह मरवाही से चुनाव जीते रहे। अजीत जोगी के पुत्र अमित जोगी भी मरवाही सीट से विधायक चुने गए थे।

2018 के पिछले विधानसभा चुनाव में अजीत जोगी मरवाही सीट से विधायक चुनकर आए थे। उनके निधन के बाद उपचुनाव में डॉ. ध्रुव को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया और वे विधायक निर्वाचित हुए।

पिछले चुनावी इतिहास पर नज़र डालें तो पिछले लम्बे अरसे से बीजेपी मरवाही सीट पर अपनी जीत के लिए जद्दोजहद कर रही है। 2023 विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रणव कुमार मरपच्ची को मरवाही सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।

मरवाही की चर्चित सीट पर बीजेपी ने नया चेहरा मैदान में उतारा है। प्रणव कुमार पूर्व सैनिक है और जनपद पंचायत मरवाही के अंतर्गत ग्राम पंचायत धरहर के दो बार सरपंच रह चुके हैं। बीजेपी ने उन्हें अनुसूचित जनजाति मोर्चा का जिला अध्यक्ष बनाया है। 15 अगस्त 1978 उनकी जन्मतिथि है।

उनके पिता स्वर्गीय जगत राम हैं और वे गोंड़ समुदाय से आते हैं। प्रणव कुमार ने एमए तक की शिक्षा हासिल की है। यह इत्तफ़ाक है कि दो दिन पहले 15 अगस्त के दिन ही उन्होने अपना 45 वां जन्मदिन मनाया है और दो दिन बाद ही उन्हे बीजेपी केन्डीडेट के रूप में एक बड़ा तोहफ़ा मिल गया ।

पोस्ट ऑफिस चचेड़ी के अंतर्गत ऐंठी गांव के रहने वाले प्रणव कुमार पहली बार विधानसभा चुनवा के मैदान में उतर रहे हैं। जिसमें वे किस तरह की चुनौती पेश करेंगे यह आने वाला समय ही बताएगा।

The post CG Assembly Election: बर्थडे के दो दिन बाद ही मिल गया मरवाही उम्मीदवार का तोहफ़ा.. !जानिए कौन हैं प्रणव कुमार appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/cg-assembly-election-got-the-gift-of-marwahi-candidate-just-two-days-after-his-birthday-know-who-is-pranav-kumar/