CG Assembly Election।उत्तर बस्तर कांकेर/ विधानसभा चुनाव 2023 के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के मतदाताओं की शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने और मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से क
लेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने नरहरपुर विकासखण्ड के बीहड़ क्षेत्र में स्थित ग्राम झुलनातेंदू, रावस, छिंदखड़क और खल्लारी में जाकर इन ग्रामों की मतदाता सूची में नए मतदाताओं के नाम जोड़े जाने व विलोपित किए जाने की जानकारी ली।
उन्होंने इन मतदान केन्द्रों में ग्रामीणों की सहभागिता बढ़ाने के लिए के बीएलओ को प्रोत्साहित एवं प्रेरित किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शुक्ला आज दोपहर को बीहड़ जंगलों से होकर ग्राम झुलनातेंदू स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 229 पहुंचीं, जहां पर उन्होंने बीएलओ से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने आदि की जानकारी ली।
इसके अलावा केन्द्र में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के बारे में पूछा। साथ ही ग्रामीणों से कहा कि वे मतदान करने पोलिंग बूथ में जरूर जाएं, क्योंकि इसी से स्वस्थ व स्वच्छ लोकतंत्र की नींव मजबूत होती है।
ग्राम के पटेल श्री नेताम में कलेक्टर को आश्वस्त किया कि ग्रामीण वोट देने अवश्य आएंगे। इसके उपरांत वे दुर्गम क्षेत्र में स्थित ग्राम रावस के पोलिंग बूथ क्रमांक 234 में जाकर बीएलओ से कहा कि जिस प्रकार उन्होंने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में काफी मेहनत की, उसी तरह मतदान दिवस 07 नवम्बर को प्रत्येक वोटर्स को वोटिंग करने जरूर लेकर आएं।
इस कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ को आगामी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को सम्मानित करने के निर्देश जिला पंचायत के सी.ई.ओ. सुमीत अग्रवाल को दिए।
तदुपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शुक्ला ग्राम छिंदखड़क के केन्द्र क्रमांक 232 और ग्राम खल्लारी स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 225 में जाकर बीएलओ, ग्रामीणों को प्रोत्साहित करते हुए भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुसार शत-प्रतिशत मतदान करने की बात कही।
इस दौरान उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं से रू-ब-रू होकर शिक्षित होकर बेहतर भविष्य गढ़ने हेतु उन्हें प्रोत्साहित किया।
The post CG Assembly Election: नरहरपुर ब्लॉक के दुर्गम क्षेत्र में स्थित मतदान केन्द्रों का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया दौरा appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.