CG Assembly Election। रायपुर।छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण के 70 सीटों में मतदान समाप्त हो गया है. सभी सीटों में सुबह 8 से मतदाताओं ने उत्साह के साथ अपने मतों का प्रयोग किया.
इस बीच निर्वाचन आयोग ने 5 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े जारी किया है।हालांकि ये अंतिम आंकड़े नहीं है. वोटिंग परसेंटेज में और बढ़ोतरी हो सकती है।
रायपुर जिले की सातों विधानसभा पर नजर डालें तो विधानसभा क्रमांक 47 धरसीवां में ही सर्वाधिक मतदान हुआ है। धरसीवा में कुल 71.86% वोट पड़े हैं।
रायपुर जिले की अन्य सीटों को देखें तो विधानसभा क्रमांक 53 अभनपुर में 60.13 प्रतिशत ,विधानसभा क्रमांक 52 आरंग में 68.60%, रायपुर नॉर्थ में 54.50 प्रतिशत, रायपुर दक्षिण में 52.11%, रायपुर वेस्ट में 54.68% और रायपुर ग्रामीण में 53.80 फ़ीसदी मतदान हुआ है।
बीते 2018 के चुनाव में धरसीवा से 78.52 फ़ीसदी, रायपुर ग्रामीण से 61.16%, रायपुर वेस्ट से 60.50 फ़ीसदी ,रायपुर नॉर्थ से 60.35 फ़ीसदी, रायपुर दक्षिण से 61.73 , आरंग से 76.83 और अभनपुर से सर्वाधिक 84.04 फ़ीसदी मतदान पड़े थे।
The post CG Assembly Election: रायपुर के शहरी इलाके में 2018 के मुकाबले कम मतदान की खबर appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.