Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
CG Assembly Election: सुबह ग्यारह बजे तक 22.97 प्रतिशत मतदान

CG Assembly Election 2023 : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के प्रथम चरण का चुनाव आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है. पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों में चुनाव हो रहे हैं. जिसमें दो अलग-अलग समय में वोटिंग शुरू होगी. जिसके लिए 10-10 सीटों को अलग-अलग समय में बांटा गया है.

Chhattisgarh में सुबह ग्यारह बजे तक  22.97 प्रतिशत मतदान हुआ है। सभी विधानसभा क्षेत्र पर नजर डालें तो अंतागढ़ विधानसभा क्रमांक 79 में 28.84 फीसदी, बस्तर 85 में 19.97 फीसदी, भानु प्रतापपुर 80 में 36.10 फीसदी, बीजापुर 89 में 9.11 प्रतिशत, चितरकोट 87 में 12.30 प्रतिशत, दंतेवाड़ा 88 में 23.15 फीसदी, डोंगरगांव 76 में 18.06 फीसदी, डोंगरगढ़ 74 में 21.50 प्रतिशत,जगदलपुर 86 में 18.36 फीसदी, कांकेर 81 में 34.65 प्रतिशत,कवर्धा 72 में 23.25 फीसदी, केशकाल 82 में 27.63 फीसदी, खैरागढ़ 73 में 24.73 प्रतिशत, खुज्जी 77 में 26.98 प्रतिशत, कोंडागांव 83 मे 32.50 फीसदी, कोंटा 90 में 12.39 , मोहला मानपुर 78 में 33 फीसदी, नारायणपुर 84 में 21.60 ,राजनंदगांव 75 में 14 फीसदी और पंडरिया 71 में 21 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार हैं. जिनमें 198 पुरूष और 25 महिला हैं. प्रथम चरण के लिए 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष मतदाता, 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता और 69 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं. प्रथम चरण में चुनाव के लिए कुल 5304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

Chhattisgarh में सुबह नौ बजे तक 9.93 प्रतिशत मतदान हुआ है। बता दे कि पंडरिया 71- बारह फीसदी , कवर्धा 72-13 फीसदी , खैरागढ़ 73- छः फीसदी, डोंगरगढ़ 74 – नौ फीसदी,, राजनांदगांव 75- पांच फीसदी, डोंगरगांव 76- 12.40%, खुज्जी 77- सात फीसदी, मोहला मानपुर 78- नौ फीसदी, अंतागढ़ 79- 17.44% , भानुप्रतापपुर 80- 16.90%, कांकेर 81- 15.9%, केशकाल 82- 12.84% , कोंडागांव 83- चौदह फीसदी, नारायणपुर 84- ग्यारह फीसदी, बस्तर 85- 5.55% , जगदलपुर 86- 6.41% , चित्रकोट 87-2.50% , दंतेवाड़ा 88-10.18% , बीजापुर 89- 4.50%, कोंटा 90- 4.21 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार हैं. जिनमें 198 पुरूष और 25 महिला हैं.

प्रथम चरण के लिए 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष मतदाता, 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता और 69 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं. प्रथम चरण में चुनाव के लिए कुल 5304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

The post CG Assembly Election: सुबह ग्यारह बजे तक 22.97 प्रतिशत मतदान appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/cg-assembly-election-22-97-percent-voting-till-11-am/