रायपुर. बीजेपी के दिग्गज आदिवासी नेता नंदकुमार साय (Nand Kumar Sai) का इस्तीफे से पहले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साय ने पार्टी से हटने का किया ज़िक्र किया था. जिसे साय ने खुद सोशल मीडिया में पोस्ट किया था. हालांकि, अब उन्होंने अपने प्रोफाइल से वीडियो को हटा दिया है, लेकिन अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जो सियासी गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है.
इस वीडियो में उन्होंने कई बातों का जिक्र किया है. उन्होंने अपने वीडियो में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को भी याद किया है.
अपना दर्द बयां करते हुए उन्होंने कहा कि, षड़यंत्र के तहत मुझे मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया. तत्कालीन मुख्यमंत्री अजीत जोगी के खिलाफ चुनाव लड़ाने के लिए टिकट दी गई मैंने तभी कह दिया था कि मैं चुनाव हार जाऊंगा. लेकिन प्रदेश को जीताकर लाऊंगा.
साय ने ये भी कहा कि, हमने सबसे पहले नगर घड़ी चौक से मुख्यंत्री जोगी के खिलाफ आंदोलन शुरू किया, जिसमें हुई लाठीचार्ज में मेरा पैर तोड़ दिया गया और सैकड़ों लोग घायल हुए. इसी घायल अवस्था में मैंने पूरे प्रदेश का दौरा किया और फिर हम चुनाव जीत गए. जिसके बाद षड़यंत्र के तहत मुझे सीएम नहीं बनाया गया और कहा गया कि मैं चुनाव हार गया हूं, इसलिए सीएम नहीं बनाएंगे. लाठी डंडे का परिश्रम हमने किया. लेकिन हमें महत्वपूर्ण पदों से वंचित किया गया.
सुनें पूरा वीडियो
The post CG BIG NEWS: इस्तीफे से पहले नंद कुमार साय का छलका था दर्द, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल, जानिए BJP के खिलाफ क्या-क्या कह गए दिग्गज नेता… appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.