Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
CG Bird Flu Case: छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू की पुष्टि, कोरिया जिले से मुर्गी और अंडे लाने पर रोक

04, April, 2025 | रायपुर। CG Bird Flu Case: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि होने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। जिले में अलर्ट जारी करते हुए कलेक्टर ने प्रभावित क्षेत्र में मुर्गी और अंडों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही, आसपास के जिलों में भी निगरानी बढ़ा दी गई है।

जानकारी के अनुसार, कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर स्थित शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र में एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) का संक्रमण पाया गया है। इसकी पुष्टि होते ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गए हैं। संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। कलेक्टर चंदन त्रिपाठी के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने जिला स्तरीय कॉम्बैट टीम को प्रभावित क्षेत्र में भेजा है।

संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए प्रभावित इलाके में पोल्ट्री उत्पादों की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई है। वहीं, रायगढ़ जिले में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। पोल्ट्री संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे कोरिया जिले से किसी भी प्रकार की पोल्ट्री सामग्री न लाएं। रायगढ़ प्रशासन ने स्थानीय पोल्ट्री संचालकों के साथ बैठक कर बर्ड फ्लू से बचाव के उपायों पर चर्चा की है।

प्रशासन की ओर से लोगों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध स्थिति की जानकारी तुरंत संबंधित विभाग को देने की अपील की गई है।

https://chhattisgarhtimes.in/2025/04/04/chhattisgarh-bird-flu-case/