Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
CG BJP- परिवर्तन यात्राओं की पुख्ता सुरक्षा के लिए गृह सचिव, DGP से मिले बृजमोहन

CG BJP/रायपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने एकात्म परिसर भाजपा कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा भ्रष्ट, निकम्मी, अराजक भूपेश सरकार के खिलाफ निकाली जाने वाली दो परिवर्तन यात्राओ की पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक से मिलेगी क्योंकि भाजपा के कार्यकर्ताओं की टारगेट किलिंग हो रही है।

भाजपा के एक विधायक भीमा मण्डावी जी की हत्या की जा चुकी है। मोहला मानपुर में एक सभा में कांग्रेस विधायक की मौजूदगी में कहा गया कि भाजपा के नेता आएं तो उन्हें काट दिया जाए। यह सरकार सत्ता में बने रहने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। उन्होंने बताया कि 10 फरवरी 2023 को नारायणपुर में सागर साहू की टारगेट किलिंग हुई। नीलकंठ कक्केम की आवापल्ली, बीजापुर में 05 फरवरी को टारगेट किलिंग हुई। बुधराम कर्टेम की टारगेट किलिंग बास्तानार, बस्तर में 16 जनवरी को हुई। रामधर अलामी की बारसूर, दंतेवाड़ा में 11 फरवरी को टारगेट किलिंग हुई।अर्जुन काका की इलमिड़ी, बीजापुर में 21 जून को टारगेट किलिंग हुई।

हमारे कार्यकर्ता, हमारे पदाधिकारियों की हत्या नक्सलवाद का बहाना बनाकर की गई है। आज तक उनके हत्यारों को पकड़ा नहीं गया है। यह सब भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता थे। चुन चुन कर भाजपा कार्यकर्ताओं को मारा जा रहा है। ऐसे समय पर हम डीजीपी और गृह सचिव से यात्रा की सुरक्षा की मांग करेंगे क्योंकि हमें मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से कोई उम्मीद नहीं है। उनके शासनकाल में तो छत्तीसगढ़ में लगातार हत्या, बलात्कार, पुलिस के साथ मारपीट, भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करना आम बात है। हम मांग करते हैं कि भाजपा की दोनों परिवर्तन यात्रा में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए।

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि धान के मुद्दे पर कांग्रेस की सरकार लगातार भ्रम पैदा कर रही है। गलत आंकड़े पेश किए जाते हैं। कांग्रेस अभी तक छत्तीसगढ़ के किसानों को लगातार गुमराह करती रही है। इस सरकार के पूर्व कृषि मंत्री ने एक बार फिर से पूरे छत्तीसगढ़ के किसानों को गुमराह करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा है कि अगले पंचवर्षीय योजना के अंत तक धान का समर्थन मूल्य इतना हो जाएगा कि हम 3600 रुपये में धान खरीदेंगे। हकीकत यह है कि कांग्रेस तीन माह बाद सत्ता से सड़क पर आ रही है।

पहले तो वे यह बताएं कि जब धान का समर्थन मूल्य 1650 रुपए था, तब कांग्रेस ने कहा था कि 2500 रुपये में धान खरीदेंगे। 750 रुपए प्रति क्विंटल अतिरिक्त देंगे और जब 750 रुपए अतिरिक्त देने की बात आई तो 1 साल बाद उसे साल में प्रति एकड़ 9000 रुपये कर दिया। 15 क्विंटल प्रति एकड़ का लगभग 11000 रुपये होता है तो 2000 पहले ही खा गए। आज धान का समर्थन मूल्य 2183 रुपए हो गया है। आज भी यह 2650 रुपए दे रहे हैं जबकि 2984 रुपए देना चाहिए।

आज भी किसानों को 333 रुपए कम दे रहे हैं। यह सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। हम उनसे कहना चाहते हैं कि अगर तुम में दम है, मर्दानगी है तो तुम अपनी दम पर 2650 रुपए में पूरा धान खरीद लो और बाकी बचा हुआ धानन केंद्र सरकार के 2183 रुपये में आप खरीदो।

केंद्र सरकार लगभग 80 फ़ीसदी धान से निर्मित चावल खरीदती है। उसकी गारंटी देती है और केंद्र की गारंटी के कारण ही यह धान खरीद पाते हैं। इनमें दम नहीं है कि अपनी दम पर धान खरीद लें। यह खाली 3600 रुपए का सपना दिखा रहे हैं। अगर हिम्मत है तो घोषित करें कि इस साल जो धान खरीदा जाएगा वह 3600 रुपये में खरीदा जाएगा। केंद्र सरकार ने पिछले 4 सालों में 430 रुपए समर्थन मूल्य बढ़ाया है। 4 सालों में 85 हजार करोड़ का धान खरीदा है। 75000 करोड़ केंद्र सरकार ने दिए।

राज्य सरकार ने सिर्फ 10 हजार करोड़ लगाया है। यदि केंद्र सरकार समर्थन मूल्य पर चावल न खरीदे तो सरकार की हालत पतली हो जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अभी से ही धान खरीदी में आनाकानी शुरू कर चुके हैं। प्रधानमंत्री को पत्र लिख रहे हैं। इस सरकार के पास गवर्नेंस नाम की कोई चीज है नहीं। शासन प्रशासन है ही नहीं। भूपेश बघेल जूट कमिश्नर की आड़ में हजारों करोड़ का बारदाना खरीदी में भ्रष्टाचार करते हैं। भूपेश बघेल में न सामर्थ्य है न ताकत है कि अपनी दम पर सरकार चला पाएं। इसलिए हर मामले में प्रधानमंत्री को एक पत्र लिख देते हैं और अपने कर्तव्य की इतिश्री समझ लेते हैं। मोदी जी को जनता ने देश में सरकार चलाने के लिए प्रधानमंत्री बनाया और भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ में सरकार चलाने के लिए जनता ने मुख्यमंत्री बनाया है। केवल चिट्टी लिखने के लिए मुख्यमंत्री नहीं बनाया।

बृजमोहन अग्रवाल ने पुलिस महानिदेशक और मुख्य सचिव गृह से मिलकर सुरक्षा संबंधी पत्र सौपा
छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी आगामी दिनों में दो परिवर्तन यात्रा निकाल रही है। पहली परिवर्तन यात्रा 12 सितम्बर 2023 को दंतेवाड़ा से प्रारंभ होगी तथा दूसरी यात्रा 16 सितम्बर 2023 से जशपुर से प्रारंभ होगी। इन दोनो यात्राओं का मिलन एवं समापन कार्यक्रम प्रस्तावित 28 सितम्बर 2023 होना है।

पूरे समय इन दोनों यात्राओं में राष्ट्रीय नेता, केन्द्रीय मंत्री, पूर्व मंत्री, विधायक, सांसद एवं प्रादेशिक हमारे वरिष्ठ नेतागण अलग-अलग तिथि एवं स्थानों पर सम्मिलित होनें वाले है। चूंकि यात्रा अनेक संवेदनशीन स्थानों से होकर गुजरेगी, इसमें आने वाले मार्ग, होने वाली छोटी एवं बड़ी सभा एवं रोड शो की समुचित सुरक्षा एवं रोड ओपनिंग दल की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु यह पत्र आपकी ओर प्रेषित है।

2023 अतः आपसे आग्रह है कि दोनो यात्राओं की संपूर्ण सुरक्षा हेतु आवश्यक कार्यवाही कर हमको सहयोग प्रदान करें।

The post CG BJP- परिवर्तन यात्राओं की पुख्ता सुरक्षा के लिए गृह सचिव, DGP से मिले बृजमोहन appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/brijmohan-met-home-secretary-dgp-for-tight-security-of-cg-bjp-parivartan-yatras/