CG Jobs/ Ambikapur। कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सरगुजा अंतर्गत विज्ञापित स्टेनोग्राफर ( हिन्दी ) – 10 पद, स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी ) – 02 पद, स्टेनोटायपिस्ट – 02 पद, सहायक ग्रेड-तीन-30 पद एवं सहायक ग्रेड-तीन (संविदा ) – 01 पद पर भर्ती हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन 24.09.2023 (रविवार) को कया जा रहा है।
उक्त लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने योग्य अभ्यर्थियों की सूची एवं सूचना-पत्र जिला न्यायालय, सरगुजा के वेबसाईट https://surguja,dcourts.gov.in (https://surguja[dot]dcourts[dot]gov[dot]in में अपलोड कर दिया गया है।cg jobs
The post CG Jobs: स्टेनोग्राफर,सहायक ग्रेड तीन भर्ती की लिखित परीक्षा,प्रवेश पत्र जारी,यहां से करे डाउनलोड appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.