CG Liquor Scam।कोयला घोटाला केस में सेंट्रल जेल में बंद निलंबित उप सचिव सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका पर आज 12 अप्रैल शुक्रवार को सुनवाई की गई। इस दौरान कोर्ट ने 16 अप्रैल तक फैसला सुरक्षित रखा है। गौरतलब है कि सौम्या ने बच्चों की परवरिश को लेकर ग्राउंड बनाया ।
बता दें ईडी की स्पेशल कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई। सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत याचिका खारिज करने के बाद निचली कोर्ट में जमानत याचिका लगी है।
जिला न्यायालय में शुक्रवार को तीन हाई प्रोफाइल मामलों में सुनवाई हुई। इनमें पहला शराब घोटाला मामला जिसमें कोर्ट ने अनवर ढेबर, अरविंद और अरुणपति त्रिपाठी को 18 अप्रैल तक रिमांड में भेज दिया है। ACB-EOW ने दोपहर में तीनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी थी जिसे कोर्ट ने मंजूर कर दिया।
वहीं कोयला घोटाला केस में बंद सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका को लेकर कोर्ट ने 16 अप्रैल तक फैसला सुरक्षित रखा है। इसके अलावा महादेव सट्टा एप केस में जेल में बंद निलंबित ASI चंद्रभूषण वर्मा की जमानत याचिका को भी खारिज कर दिया गया है।
शराब घोटाला मामले में 4 अप्रैल को ACB-EOW ने कारोबारी अनवर ढेबर और अरविंद सिंह को गिरफ्तार किया था। जिनकी दूसरी बार रिमांड शुक्रवार को खत्म हो गई है। इन दोनों को कोर्ट में पेश कर तीसरी बार रिमांड ली गई।
शराब स्कैम में अनवर और अरविंद के अलावा बिहार से अरूणपति त्रिपाठी की गिरफ्तारी कल (11 अप्रैल) ही हुई है। गिरफ्तारी के बाद उसकी भी 18 अप्रैल तक की रिमांड ACB-EOW को मिल गई है। सूत्रों से खबर है कि इन तीनों आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी।
बताया जा रहा है कि अब तक की पूछताछ में अनवर, अरविंद से कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है। दोनों पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं। दोनों ज्यादातर सवालों में जानकारी नहीं है कह रहे या फिर ED को इसकी जानकारी दे चुके हैं जैसे जवाब दे रहे हैं।