रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को भाई दूज के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि भाई दूज का त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है. इस दिन बहनें भाइयों को तिलक कर उनकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की प्रार्थना करने के साथ ही भाई और बहन के मध्य स्नेह सदैव बना रहे, यह शुभाशीर्वाद ईश्वर से मांगती हैं.
कांग्रेस आज एक महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता आयोजित करेगी. कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में दोपहर 12 बजे प्रेसवार्ता होगी. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. प्रेसवार्ता में दीपक बैज दामाखेड़ा में हुई घटना और राज्य की कानून व्यवस्था के मुद्दे पर चर्चा करेंगे. बता दें कि दीपक बैज ने शनिवार को ही दामाखेड़ा का दौरा किया था और घटना स्थल का जायजा लिया था.
छत्तीसगढ़ में बीजेपी का सदस्यता अभियान जोरों से जारी है. सदस्यता अभियान के माध्यम से आम जनता को बीजेपी की विचारधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. प्रदेश में अब तक 53 लाख से अधिक लोगों को बीजेपी की सदस्यता दी जा चुकी है.हालांकि, प्रदेश की 38 विधानसभा सीटों में पार्टी की सदस्यता अपेक्षाकृत कम रही है और ऑनलाइन सदस्यता के आंकड़े घटे हैं. इन विधानसभाओं में सदस्यता अभियान को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. बीजेपी इन क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर 38 कार्यकर्ता बैठक लेकर नए सदस्यों को जोड़ने का काम करेगी. सदस्यता अभियान 31 अक्टूबर को खत्म होने वाली थी, लेकिन पार्टी ने इसे बढ़ाकर 15 नवंबर तक कर दिया है ताकि अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा जा सके.
कांग्रेस आज सभी जिला मुख्यालयों में एकदिवसीय जिला स्तरीय प्रदर्शन करने जा रही है. यह प्रदर्शन राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति और हाल ही में बलरामपुर एवं दामाखेड़ा में हुई घटनाओं के विरोध में आयोजित किया जा रहा है. इस प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे. इसके साथ ही प्रदर्शन के दौरान पुतला दहन और जिलों में प्रेस कांफ्रेंस कर विरोध दर्ज किया जाएगा.
कल से तीन दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन नवा रायपुर मेला ग्राउंड में होगा. इस आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में है. राज्योत्सव के पहले दिन मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल होंगे. तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विशेष प्रस्तुति होगी.
कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न शासकीय विभाग विकास प्रदर्शनी लगाएंगे, जिसमें राज्य की उपलब्धियों और विकास कार्यों को दर्शाया जाएगा. शिल्प ग्राम, फूड कोर्ट और मीना बाजार कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण होंगे, जहां लोगों को स्थानीय हस्तशिल्प और स्वादिष्ट व्यंजन का अनुभव मिलेगा. इस आयोजन में बॉलीवुड के कई प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं का मनोरंजन करेंगे. अंतिम दिन राज्य अलंकरण समारोह भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें राज्य के विशिष्ट नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम का समापन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की उपस्थिति में होगा. राज्योत्सव की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में कैबिनेट के सदस्य, सांसदगण, विधायकगण और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
10 दिसंबर को बस्तर ओलंपिक का आयोजन गृह विभाग और खेल विभाग की ओर से किया जा रहा है. बस्तर संभाग स्तरीय विजेताओं को इस कार्यक्रम में बस्तर के यूथ आइकॉन के रूप में सम्मानित किया जाएगा. खास बात यह है कि नक्सली हिंसा में दिव्यांग हुए व्यक्तियों और आत्मसमर्पित नक्सलियों के लिए भी विशेष खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा, जिससे वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें. अब तक एक लाख 65 हजार युवा प्रतिभागियों ने इस खेल महोत्सव के लिए पंजीयन कराया है. कार्यक्रम में 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, शॉट पुट, और डिस्कस थ्रो जैसी कई खेल स्पर्धाएं होंगी.