रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2024 का समापन आज होगा. अंतिम दिन छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण समारोह भी होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय होंगे. राज्यपाल रामेन डेका कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे. आज विभिन्न कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी देंगे.
छत्तीसगढ़ के लोक कलाकार अनुराग शर्मा अपनी टीम के साथ लोगों का मनोरंजन करेंगे. इंडियास गॉट टैलेंट फेम मनोज प्रसाद मलखंभ की प्रस्तु़ति देंगे. रवि श्रीवास्तव “जादू बस्तर” का प्रदर्शन करेंगे. इंडियन आइडल विजेता पवनदीप और अरुनीता गायन की प्रस्तुति देंगे.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे. वे शाम 5.40 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद राज्योत्सव स्थल पहुंचेंगे और राज्य अलंकरण समारोह में शिरकत करेंगे. समारोह के पश्चात शाम 7:45 को दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. वे रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के लिए प्रचार करेंगे. पायलट दक्षिण विधानसभा में दो जनसभाओ को संबोधित करेंगे. सचिन पायलट आज दोपहर 1:45 बजे रायपुर पहुंचेंगे और दोपहर 2:30 बजे शहीद पंकज विक्रम वार्ड रावणभाठा में सभा करेंगे. प्रणव राव लाखे वार्ड के दशहरा मैदान ग्राउंड में भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम 6.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.