रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बिलासपुर के चकरभाटा में आयोजित चालीहो (चालीसा) महोत्सव में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री रायपुर पुलिस ग्राउंड हेलीपेड से अपरान्ह 2.40 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 3.10 बजे बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट, चकरभाटा, बिलासपुर पहुंचेंगे और श्री सिंधु अमरधाम आश्रम झूलेलाल नगर में आयोजित चालीहो (चालीसा) महोत्सव में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री शाम 4.50 बजे रायपुर लौट आएंगे. इससे पहले सीएम साय सुबह 10 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर होने वाली भाजपा की बड़ी बैठक में शामिल होंगे.
नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक आज सुबह 10 बजे से भाजपा प्रदेश कार्यालय में होगी. भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन और CM साय की अध्यक्षता में यह बैठक होगी, जिसमें निकाय और पंचायत चुनाव के मुद्दे तय किए जाएंगे. महापौर, अध्यक्ष सहित पार्षद प्रत्याशी चयन का मापदंड भी तय किया जाएगा. बैठक में चुनाव प्रभारी भी तय किए जाएंगे.
रायपुर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की अध्यक्षता में आज शाम 4.30 बजे से राजनीतिक आंदोलनों से संबंधित दर्ज प्रकरणों की वापसी के संबंध में मंत्रिपरिषद की उपसमिति की बैठक होगी. यह बैठक उपमुख्यमंत्री निवास कार्यालय सी-3, सिविल लाइन रायपुर में होगी. बैठक में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, कृषि मंत्री राम विचार नेताम, और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी शामिल होंगे. बैठक में विभिन्न जिलों से प्राप्त राजनीतिक आंदोलनों से संबंधित दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी.
आज प्रदेश के श्रमिकों को बड़ी सौगात मिलने वाली है. श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन श्रमिकों को 14 करोड़ से अधिक की राशि का भुगतान करेंगे. बता दें कि अब तक श्रमिकों को 375 करोड़ की राशि जारी की जा चुकी है. आज प्रदेश के 37 हजार से अधिक श्रमवीरों और उनके परिवारजनों के खाते में 14.83 करोड़ की राशि अंतरित होगी. पंजीकृत 15 ई-रिक्शा धारकों को एक-एक लाख की राशि का वितरण भी किया जाएगा.