रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज होने वाला जनदर्शन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. हर सप्ताह गुरुवार को होने वाला जनदर्शन इस गुरूवार 10 अक्टूबर को अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है. इस कार्यक्रम के दौरान CM साय आम जनता की समस्याओं को सुनते हैं और विभिन्न विभागों से संबंधित परेशानियों का समाधान करते हैं. जनदर्शन कार्यक्रम में हर बार बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचते हैं, जहां समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाता है.
छत्तीसगढ़ में बीजेपी के सदस्यता अभियान ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 36 लाख सदस्यों का आंकड़ा पार कर लिया है. 36 दिनों के भीतर इस अभियान के तहत पार्टी ने 36 लाख नए सदस्य बनाए हैं. बूथ स्तर पर कार्यकर्ता लगातार जनता के बीच पहुंच रहे हैं, जिससे सदस्यता अभियान को व्यापक समर्थन मिल रहा है. वर्ष 2014 में बीजेपी ने 22 लाख सदस्य बनाए थे, जबकि 2019 में यह आंकड़ा बढ़कर 31 लाख हो गया था. इस बार पार्टी ने अपने सदस्यता अभियान में एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दुर्गा अष्टमी के अवसर पर अपने नए निवास में समय बिताएंगे और नव कन्या भोज का आयोजन करेंगे. नवरात्रि की अष्टमी को वे परिवार के साथ नए घर में उत्सवपूर्वक मनाएंगे. नया सीएम निवास, जो नया रायपुर के सेक्टर 24 में स्थित है, इसका निर्माण हाल ही में पूरा हुआ है. नवरात्रि के इस पावन अवसर पर ही उन्होंने नए घर में गृह प्रवेश किया था.
वाणिज्य, उद्योग, श्रम मंत्री एवं खैरागढ़ जिले के प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन गुरूवार 10 अक्टूबर को सुबह 10 बजे शंकर नगर रायपुर स्थित निवास से खैरागढ़ के लिए रवाना होकर दोपहर 12 बजे खैरागढ़ पहुंचेंगे. वे वहां 12.15 बजे कलेक्टोरेट परिसर खैरागढ़ में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति का लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे. तत्पश्चात प्रभारी मंत्री देवांगन दोपहर 12.30 बजे मुख्य मार्ग सिविल लाईन खैरागढ़ में पूर्व सांसद स्वर्गीय देवव्रत सिंह के मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे. कैबिनेट मंत्री दोपहर 2.00 बजे विकासखण्ड खैरागढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिघोरी में आवास मेला सह जिला स्तरीय शिविर में शामिल होंगे. प्रभारी मंत्री देवांगन 3.00 बजे सिघोरी से प्रस्थान कर शाम 5 बजे राजधानी रायपुर लौट आएंगे.
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की तीसरी मुख्य अवसर परीक्षा का आयोजन नवंबर में किया जाएगा. इसके लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया चल रही है. विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने कल 10 अक्टूबर आखिरी दिन है. इसके पश्चात तिथि में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की जाएगी. ओपन स्कूल की अगस्त में आयोजित दूसरी परीक्षा की भांति ही नवंबर की तीसरी परीक्षा में सामान्य, क्रेडिट, आरटीडी एवं अवसर के विद्यार्थी नियमानुसार सम्मिलित हो सकते हैं. विद्यार्थी ऑनलाइन एवं अध्ययन केन्द्रों के माध्यम से परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं.