रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, सीएम साय विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर इनडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में 2.30 बजे शामिल होंगे. इस दौरान आदिवासी समाज के लोगों से सीएम भेंट करेंगे. शाम 5 बेमेतरा के नयापारा के लिए मुख्यमंत्री रवाना होंगे. उसके बाद शाम 6.30 बजे बेमेतरा से वापस रायपुर लौटेंगे.
आज विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर राजधानी में जनजाति समाज की विशिष्ट विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा. जनजाति समाज की विभूतियां जिन्होंने शैक्षणिक, सामाजिक, समाज सेवा, सांस्कृतिक, पर्यावरण संरक्षण, ट्राइबल आर्ट, खेल-कूद, कृषि और चिकित्सा के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियां हासिल की है उन्हें सम्मानित किया जाएगा.
भारतीय युवा कांग्रेस का आज स्थापना दिवस है. इस मौके पर युवा कांग्रेस ध्वजारोहण, वृक्षारोपण और शपथ पत्र वाचन का कार्यक्रम करेगी. यह कार्यक्रम जिला कांग्रेस कमेटी भवन गांधी मैदान में आयोजन होगा.
आज विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ की जनजातीय संस्कृति पर केंद्रित तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन होगा. संस्कृति विभाग के द्वारा यह प्रदर्शनी 9 से 11 अगस्त तक लगेगा. 9 अगस्त को शाम 5 बजे होगा प्रदर्शनी का शुभारंभ होगा. यह प्रदर्शनी महंत घासीदास संग्रहालय में लगेगी.
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ रायपुर मंडल के तत्वावधान में दो दिवसीय प्रथम संस्थागत शतरंज प्रतियोगिता-2024 का आयोजन रेलवे इंस्टीट्यूट, खारून रेल विहार, इंजीनियरिंग कॉलोनी में 9 व 10 अगस्त को किया जाएगा. इस प्रतियोगता में केन्द्रीय सरकार के सभी विभाग के अधिकारी- कर्मचारी शामिल होंगे. प्रतियोगिता में शामिल होने के इच्छुक विभाग अपनी टीम का पंजीकरण, 500 रूपए के शुल्क सहित खेल विभाग, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, वालटेर रेलवे क्रॉसिंग रायपुर में करा सकते हैं.
श्री शंकर मंदिर सेवा समिति शुक्रवारी बाजार अखाड़ा गुढ़ियारी के तत्वावधान में नाग पंचमी, शुक्रवार को खुली कुश्ती स्पर्धा का आयोजन दोपहर 2 बजे से रखा गया है. इस स्पर्धा में प्रत्येक विजेता महिला/ पुरुष पहलवानों को नकद राशि के साथ ही विजेता पहलवानों के अखाड़ों एवं उस्ताद को विशेष सम्मान दिया जाएगा.
मां महामाया युवा समिति भनपुरी द्वारा कथावाचक पं. दिवाकर शास्त्री की वाणी से श्रीमद्भागवत कथा पुरानी बस्ती स्थित मां महामाया मंदिर के सत्संग भवन में दोपहर 12 बजे से होगा.