रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजनांदगांव जिले के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री इस दौरान वहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री साय रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड से दोपहर 12.30 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर दोपहर 12.55 बजे राजनांदगांव पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री राजनांदगांव के नया बस स्टैण्ड में मिनीमाता प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम एवं तिरंगा रैली कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री दोपहर 2.20 बजे राजनांदगांव के स्वर्गीय गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में मिनीमाता निर्वाण दिवस कार्यक्रम और जिला स्तरीय शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री राजनांदगांव से अपरान्ह 3.30 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर 3.55 बजे पुलिस परेड ग्राउंड आने के बाद, यहां से कुशाभाउ ठाकरे परिसर बोरियाकला जाएंगे. मुख्यमंत्री वहां से शाम 5.25 बजे मुख्यमंत्री निवास रायपुर लौट आएंगे.
उप मुख्यमंत्री अरुण साव 11 अगस्त को बिलासपुर में छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद मिनी माता की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. वे लोरमी में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा में भी शामिल होंगे. उप मुख्यमंत्री साव 11 अगस्त को सुबह 9 बजे बिलासपुर से सड़क मार्ग से मुंगेली जिले के लोरमी के लिए रवाना होंगे. वे सुबह 10 बजे लोरमी में पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा में शामिल होंगे. वे दोपहर ढाई बजे लोरमी से बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.
उप मुख्यमंत्री साव दोपहर 3.30 बजे बिलासपुर के भारतीय नगर में मिनी माता चौक पर पूर्व सांसद स्वर्गीय मिनी माता की मूर्ति का अनावरण करेंगे. वे शाम साढ़े चार बजे बिलासपुर से रायपुर के लिए रवाना होंगे. साव शाम छह बजे रायपुर पहुंचेंगे.
प्रदेश भाजपा का ‘हर घर तिरंगा अभियान’ 11 से 14 अगस्त के बीच आहूत किया गया है, आज यानी रविवार से इसकी शुरुआत होगी. इसके तहत प्रत्येक बूथ 50 झंडे लगाए जाएंगे. आम लोगों को भी झंडा लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा. भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बताया कि 4 दिनों तक चलने वाले इस अभियान में मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक समेत प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे. विधानसभा और जिला मुख्यालयों में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा. 13 अगस्त को बड़े स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा. वहीं 14 अगस्त को देश के बंटवारे को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इस दिन संगोष्ठी, व्याख्यानमाला का आयोजन किया जाएगा.
आज भाजपा महिला मोर्चा द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सावन महोत्सव मनाया जाएगा. महोत्सव में भाजपा के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के पदाधिकारी शामिल होंगे. सुबह 11 बजे से सावन महोत्सव शुरू किया जाएगा. हरियाणा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल कार्यक्रम में शामिल होंगी. वहीं मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या साय भी मौजूद रहेंगी. भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे, लता उसेंडी सहित महिला मोर्चा की सदस्य भी उपस्थित होंगी.
मिनीमाता स्मृति दिवस सतनामी समाज की गुरुमाता स्वर्गीय मिनीमाता की 52वीं पुण्यतिथि पर स्मृति दिवस व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम न्यू राजेंद्र नगर स्थित गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी भवन में सुबह सुबह 11 बजे से.
सिंध शतरंज प्रतियोगिता
छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत द्वारा अखिल भारतीय सिंध शतरंज चैंपियनशिप प्रतियोगिता, झूलेलाल धाम श्यामनगर में सुबह 10 बजे से होगा.
एकल गायन व अंताक्षरी
महाराष्ट्र मंडल द्वारा नगर स्तरीय भव्य एकल गायन व अंताक्षरी प्रतियोगिता, मंडल के चौबे कॉलोनी स्थित भवन में सुबह 9 बजे से होगा.
भागवत कथा
मां महामाया युवा समिति भनपुरी द्वारा कथावाचक पं. दिवाकर शास्त्री की वाणी से श्रीमद्भागवत कथा के अंतर्गत रुखमणी कृष्ण विवाह व महारास के प्रसंग, पुरानी बस्ती स्थित मां महामाया मंदिर के सत्संग भवन में दोपहर 2 बजे से होगा.
संस्कार शिविर
आत्मस्पर्शी चातुर्मास 2024 के अंतर्गत दीर्घ तपस्वी संतश्री विरागमुनि की निश्रा में बच्चों के लिए रविवारीय संस्कार शिविर ‘द बेस्ट वे ऑफ लीविंग’ का आयोजन, जैन दादाबाड़ी एमजी रोड में दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक होगा.